कोरबा. हेमा साहू पिता जगदीश प्रसाद साहू ने 10वीं कक्षा में 600 में 587 अंक अर्जित कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। हेमा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार की छात्रा है। उनके पिता जगदीश प्रसाद साहू सरस्वती शिशु मंदिर रजगामार में ही प्राथमिक कक्षा के शिक्षक है। हेमा ने बताया कि वह हर दिन 9 से 10 घंटे तक परीक्षा के समय पढ़ाई कर रही थी। उसने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों एवं शिक्षकों को दिया है। हेमा का कहना है कि वह कक्षा 11वीं में गणित विषय लेकर पढ़ाई करेगी। भविष्य में उसका सपना कलेक्टर बनने का है। हेमा का कहना है कि स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें बेहद सहयोग दिया।