
CG Election 2023 : जिला पंचायत अध्यक्ष के पति को JCCJ ने पाली तानाखार से बनाया प्रत्याशी
कोरबा। CG Election 2023 : जिला पंचायत अध्यक्ष के पति छत्रपाल सिंह कंवर को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पाली तानाखार से प्रत्याशी घोषित किया है। कंवर ने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी, टिकट नहीं मिलने के बाद से कंवर के बगावती तेवर सामने आने लगे थे। निर्दलीय तौर पर कंवर ने नामांकन फार्म भी खरीद लिया था।
तीन विधानसभा में कांग्रेस टिकट की घोषणा के बाद से विरोध के स्वर उठने लगे थे। हालांकि पार्टी ने स्थिति को संभालने के लिए कई प्रयास भी किए। पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा की टिकट कटने का बाद उनकी पीड़ा सामने आई थी, हालांकि बाद में उन्होनें अपने बयान को वापस ले लिया था। इधर रामपुर विधानसभा में भी कांग्रेस का एक गुट नाराज चल रहा है। यहां से जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता कंवर मैदान में उतर सकती हैं। जकांछ ने अब तक रामपुर से टिकट की घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें : cg election 2023 3 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रिका ने युवाओं से ली राय, वोट और नेताओं पर मिले ऐसे जवाब
अगर सुनीता कंवर मैदान में उतरती है तो पिछली बार की तरह इस बार भी रामपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है। इधर पाली तानाखार से इस बार चार बड़े चेहरे चुनाव में होंगे। भाजपा-कांग्र्रेस, गोंगपा के बाद अब जकांछ भी निर्णायक भूमिका में होगी। चार प्रत्याशियों के आने के बाद जातिगत वोटरों को साधना एक बड़ी चुनौती होगी। देखने वाली बात होगी कि पाली तानाखार में आगामी चुनावी समीकरण किस तरह होता है।
Published on:
26 Oct 2023 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
