scriptCG Electricity: उमस भरी गर्मी में बार-बार बंद हो रही बिजली, लोगाें में बढ़ रही नाराजगी.. | Patrika News
कोरबा

CG Electricity: उमस भरी गर्मी में बार-बार बंद हो रही बिजली, लोगाें में बढ़ रही नाराजगी..

CG Electricity: कोरबा जिले में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से लोग नाराज हैं। हवा-पानी चले बिना ही शहर की बिजली बार-बार बंद हो रही है और इससे लोग परेशान हैं।

कोरबाMay 17, 2025 / 12:23 pm

Shradha Jaiswal

Additional FOC formed for 24 hours electricity even in storm rain

24 hours electricity even in storm rain- (image-source-patrika.com)

CG Electricity: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था से लोग नाराज हैं। हवा-पानी चले बिना ही शहर की बिजली बार-बार बंद हो रही है और इससे लोग परेशान हैं।
शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली के बंद और चालू होने का सिलसिला जारी रहा। सुबह से शाम तक अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली बंद होती रही। दोपहर में जब उमस भरी गर्मी लोगों का पसीना छुड़ा रही थी। तब भी बिजली की आपूर्ति सामान्य नहीं हो रही थी। शाम होने तक यह सिलसिला जारी रहा।
यह भी पढ़ें

बिजली कंपनी को मिली सौगात! अब स्काई लिफ्ट की मदद से 360 डिग्री तक घूम सकेंगे कर्मचारी…

CG Electricity: बार-बार बंद हो रही बिजली

कोरबा शहर में बिजली की मांग जिस रतार से बढ़ रही है, उस रतार से वितरण कंपनी अपने लिए साधन नहीं जुटा पा रही है। इसका असर यह हो रहा है कि अलग-अलग कारणों से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बार-बार बंद हो रही है। शुक्रवार को ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी बस्ती, पुराने बस स्टैंड, निहारिका सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली बंद हुई। हालांकि थोड़ी के अंतराल पर ही इसे कंपनी ने बहाल कर दिया। बार-बार बिजली कटने से लोग नाराज हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और खराब

बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शहर से ज्यादा खराब है। ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर में कई घंटे बिजली बंद हो रही है। इससे लोग परेशान हैं।

Hindi News / Korba / CG Electricity: उमस भरी गर्मी में बार-बार बंद हो रही बिजली, लोगाें में बढ़ रही नाराजगी..

ट्रेंडिंग वीडियो