
स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान बड़ी लापरवाही (Photo source- AI)
CG News: करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पीड़िता के पति ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत की है। रायगढ़ जिले के ग्राम गेरसा निवासी घासीदास महंत ने बताया कि वह अपनी पत्नी सुनीता महंत उम्र 31 वर्ष का नसबंदी कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला पहुंचा था। डॉक्टर ने जांच उपरांत नसबंदी की।
नसबंदी के दो दिन बाद ही पेट फूलने और दर्द की जानकारी डॉक्टरों को दी गई। डॉक्टर ने दवाई दी, लेकिन राहत नहीं मिली और तबीयत बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजनों ने महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में एक्स-रे, सोनोग्राफी, सिटी स्कैन सहित अन्य जांच के बाद पता चला कि नसबंदी सही नहीं हुई। इसके बाद नसबंदी का टांका फट गया। वर्तमान में महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है।
CG News: घासीदास ने बताया कि नसबंदी के बाद से पेट की परेशानी की समस्या से परेशान पत्नी का इलाज कराने के लिए लगभग चार लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। लेकिन समस्या अभी तक दूर नहीं हो सकी है। इलाज में जेवर, दोपहिया वाहन सहित अन्य सामान बिक गए। इससे आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ रहा है। इसे लेकर घासीराम ने स्वास्थ्य विभाग से मुआवजा की मांग की है।
Updated on:
04 Jun 2025 03:51 pm
Published on:
04 Jun 2025 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
