
गर्भवती महिलाओं की होगी नि:शुल्क जांच(फोटो-पत्रिका)
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शनिवार को जिले के 14 स्वास्थ्य केंद्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच, उपचार व परामर्श प्रदान करना है।
इस अभियान के अंतर्गत उन गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी जिनका पहला प्रसव ऑपरेशन से हुआ हो, पहले गर्भपात या मृत शिशु का जन्म हुआ हो, जिनका वजन या ऊंचाई कम हो, कम उम्र में गर्भधारण किया हो, गंभीर एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह या किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित हों। इन स्वास्थ्य केंद्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सक व महिला आरएमए अपनी सेवाएं देंगी।
साथ ही जिले के छह निजी अस्पतालों के स्त्री रोग विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग प्रदान करेंगे। अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच की जाएगी, जिसमें पेट, खून और मूत्र की जांच शामिल है। इसके अलावा उन्हें उचित परामर्श और समझाइश भी दी जाएगी।
यह अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झलमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजलपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेंगाखार, कवर्धा जिला चिकित्सालय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छीरपानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर लोहारा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंभोरी में आयोजित किया जाएगा।
Updated on:
24 May 2025 12:35 pm
Published on:
24 May 2025 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
