6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cannes 2025: कान्स के रेड कार्पेट पर चली छत्तीसगढ़ की जूही, अपने ड्रेस से सबको किया हैरान…

Cannes 2025: दुर्ग की जूही व्यास ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमर से सभी का दिल जीत लिया है और अपने छत्तीसगढ़ का नाम आगे बढ़ाया है।

2 min read
Google source verification
कान्स के रेड कार्पेट पर चली छत्तीसगढ़ की जूही(फोटो- पत्रिका/ANI)

कान्स के रेड कार्पेट पर चली छत्तीसगढ़ की जूही(फोटो- पत्रिका/ANI)

Cannes 2025: फ्रांस के प्रतिष्ठित कान्स जो पूरी दुनिया भर में काफी फेमस बन चूका है। कान्स 2025 में सिनेमा और फैशन की झलक काफी शानदार तरीके से देखने को मिलते है। अलग-अलग देशो से अपने फैशन और ग्लैमर को पूरी दुनिया में दिखाने लोग आते है। कान्स न सिर्फ फैशन और ग्लैमर के लिए नहीं है बल्कि अपने हुनर को भी दुनिया के सामने लाने का बहुत ही अच्छा रेड कार्पेट के नाम से जाना जाता है।

ये भी पढ़ें: CG Culture: छत्तीसगढ़ की प्राचीन और अद्भुत कलाकृतियां, देखकर आप भी कहेंगे Wow!

Cannes 2025: छत्तीसगढ़ के दुर्ग की जूही व्यास

आपको बता दें कि फ्रांस के प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इस बार सिनेमा और फैशन की झलक ने पूरी देश में दिलचस्प माहौल बना दिया है। वहीँ खाश बात यह है इस बार छत्तीसगढ़ के दुर्ग की जूही व्यास ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने ग्लैमर से सभी का दिल जीत लिया है और अपने छत्तीसगढ़ का नाम आगे बढ़ाया है।

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, जुही ने अपनी राष्ट्रीय निदेशक मोहिनी शर्मा के साथ मिलकर ग्रीनपीस इंडिया की “वॉयस ऑफ द प्लैनेट” (Voice of the Planet) अभियान का नेतृत्व किया। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक का उपयोग करते हुए उन्होंने जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दे को दुनिया के सामने प्रमुखता से रखा।

Cannes Film Festival 2025: छत्तीसगढ़ के जुही व्यास का गाउन

बता दें कि छत्तीसगढ़ के जुही व्यास ने जो गाउन पहना है यो मशहूर वियतनामी डिज़ाइनर द्वारा डिज़ाइन किया गया जूही का गाउन सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं, बल्कि यह एक जलते हुए ग्रह का प्रतीक भी था। लाल रंगों में रंगा हुआ, अंगारों जैसी बनावट वाला यह परिधान बढ़ते तापमान, गर्मी की मार और जलवायु अन्याय के दर्द को दर्शा रहा था। यह प्रदूषकों को सीधे तौर पर कटघरे में खड़ा करता है और जवाबदेही की मांग करता है।