6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bastar News: बस्तर के 2 सपूत कर रहे बॉर्डर पर देश सेवा, विधायक ने कहा- हम ऐसे वीरों के परिवार को करेंगे सम्मानित

Bastar News: केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरे बस्तर के लिए गौरव की बात है।

less than 1 minute read
Google source verification
मातेंगा गांव के दो सपूत कर रहे देश की सीमा पर देश सेवा (Photo- Patrika)

मातेंगा गांव के दो सपूत कर रहे देश की सीमा पर देश सेवा (Photo- Patrika)

Bastar News: देश की सरहदों पर अपनी बहादुरी का लोहा मनवा रहे भारतीय सैनिकों में बस्तर के जवान भी पीछे नहीं हैं। कोंडागांव जिले के केशकाल तहसील के अंतिम छोर पर बसे छोटे से गांव मातेंगा के दो नौजवान देश की सेवा में समर्पित हैं और दुश्मनों से डटकर मुकाबला कर रहे हैं।

Bastar News: इस दुर्गम पहाड़ी गांव में मात्र 70 घर हैं, जहां से नजदीकी कस्बे तक पहुंचना भी एक चुनौती है। ऐसे कठिन हालात में भी हीरा सिंह गोटा के दो बेटे-कुंवर सिंह गोटा और सोनूराम गोटा-अपने बच्चों को सेना तक पहुंचाने में सफल हुए हैं। कुंवर सिंह गोटा का बेटा मनोज कुमार गोटा थलसेना की 501 बटालियन में है और वर्तमान में कुपवाड़ा में तैनात है।

यह भी पढ़ें: CG News: आतंकवाद के खिलाफ और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने क्या कहा, देखें Video…

Bastar News: हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में उन्होंने अदम्य साहस का प्रदर्शन किया। वहीं सोनूराम गोटा का बेटा अनिल कुमार गोटा जम्मू में पदस्थ है और मातृभूमि की सुरक्षा में तत्परता से जुटा है। इन दोनों जांबाज सपूतों की कहानी जानकर क्षेत्र में गर्व की लहर दौड़ गई है। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरे बस्तर के लिए गौरव की बात है।

हम ऐसे वीरों के परिवार को सम्मानित करेंगे। कठिनाइयों और सीमित संसाधनों के बीच मातेंगा जैसे गांव से निकलकर देश की रक्षा करना, न केवल प्रेरणादायक है बल्कि यह बताता है कि सच्ची लगन और समर्पण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।