
Road Accident : कुदुरमाल के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक पंथी के कार्यक्रम में शामिल होने जांजगीर चांपा जिले से कोरबा के ग्राम गोढ़ी जा रहा था। रास्ते में ट्रेलर ने ठोकर मार दिया। घटना रविवार रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बछौद का रहने वाला विक्की सोनवानी अपने रिश्ते में भाई ओम प्रकाश पाटले और ज्ञानगंगा सोनवानी के साथ उरगा थाना क्षेत्र के गांव गोढ़ी जा रहा था।
तीनों युवक बाइक पर सवार थे। उरगा थानांतर्गत ग्राम कुदुरमाल के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दिया। तीनों युवक सड़क पर गिर गए। उन्हें गंभीर चोटें आई। ज्ञानगंगा सोनवानी की मौत हो गई। ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बाइक पर सवार विक्की ने पुलिस को बताया है कि बाइक ज्ञानगंगा चला रहा था। ट्रेलर ने बाइक को पीछे से ठोकर मारा।
Published on:
06 Feb 2024 06:04 pm

बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
