
कोरबा . राजस्व विभाग में दिनोंदिन फेरबदल से पटवारी परेशान हैं। खासतौर से भुईयां सॉफ्टवेयर के माध्यम से होने वाले ऑनलाईन कार्यों से पटवारी त्रस्त हैं। इसके विरोध में पटवारियों ने आईटीआई चौक में एक दिवसीय धरना दिया। पटवारियों की मांग है कि इन समस्याओं का स्थाई समाधान निकाला जाए।
जिला पटवारी संघ ने इन समस्याओं के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि कम्प्यूटर ऑनलाईन अपडेशन सॉफ्टवेयर और डिजिटल सिग्नेचर में आ रही समस्याओं से तहसीलदार व एसडीएम को अवगत कराया जा चुका है। अफसर समस्याओं को समझ तो गए, लेकिन इसके समाधान के लिए किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है। हर रोज होने वाले बदलावों के कारण भुईयां सॉफ्टवेयर महज एक समस्या बनकर रह गया है।
पटवारियों की परेशानी समझने की बजाय आधिकारी निरंतर डिजिटल सिग्नेचर करने का दबाव बनाते हैं। अवकाश व रात के समय भी कार्य करने को कहा जा रहा है। आदेश का पालन नहीं करने पर निलंबन व वेतन रोकने की धमकी दी जाती है। पटवारी संघ के अध्यक्ष प्रशांत दुबे ने बताया कि फिलहाल समस्याओं के समाधान के लिए कार्य का बहिष्कार कर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया है। संगठन के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। आंदोलन में जिले भर के पटवारी शामिल हुए हैं। पटवारी कार्य व्यवस्था को लेकर काफी परेशान दिखे। व्यवस्था नहीं सुधरने पर आगे की रणनीति बनाएंगे।
ये हैं प्रमुख मांगें
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की खामियों को दूर कर अद्यतन की कार्यवाही करवाई जाए।
- तहसील कार्यालयों में पर्याप्त मात्रा में कम्न्प्यूटर व अन्य संसाधन उपलब्ध कराया जाए।
-भुईयां सॉफ्टवेयर की खामियों को दूर करते हुए इसे पटवारियों के कार्य करने लायक यूजर फ्रेंडली बनाया जाए और इसके बाद ही शासन की योजनाओं को लागू किया जाए।
Published on:
24 Oct 2017 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
