
एसीबी इंडिया कोल वॉशरियों में कोयले के अधिक भंडारण पर जवाब देने की मियाद आज हो रही पूरी
कोरबा. एसीबी इंडिया(ACB India) से जुड़ी कोल वॉशरियों में क्षमता से अधिक कोयला भंडारण(Coal storage) मिलने पर खनिज विभाग भारी भरकम जुर्माना और भंडारण शुल्क लगाने की तैयारी कर रहा है। कांटा सील होने से चाकाबुड़ा वाशरी से कोयले का डिस्पेच(Coal dispatch) बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस वॉशरी के तीन वे ब्रिज को माइनिंग की उडऩदस्ता टीम ने सील किया है।
जिला प्रशासन(Administration) का कहना है कि वॉशरी में मिली गड़बड़ी को लेकर प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। 18 जून तक जवाब देने के लिए कहा गया है। नोटिस की मियाद मंगलवार को खत्म हो रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। उडऩदस्ते की कार्रवाई से चाकाबुड़ा(chakabuda) और रतिजा सहित अन्य वॉशरी से कोयले का डिस्पेच प्रभावित हुआ है। वॉशरी से कोयला रेलवे साइडिंग(Coal railway siding) तक पहुंचाने में कंपनी को परेशानी हो रही है।
बिना ट्रांजिट पास कोयला परिवहन(Coal transportation) करते पकड़ी गई 39 गाडिय़ों पर प्रशासन किस तरह से कार्रवाई करता है। इसपर नजर टिकी है। कानूनी तौर पर खनिज परिवहन(Mineral transport) के लिए चालक के पास ट्रांजिट पास का होना बेहद जरूरी है। बिना ट्रांजिट पास पकड़ी गई गाडिय़ों पर प्रबंधन(Management) क्या तर्क देता है, इसपर भी प्रशासन की नजर है। हालांकि कार्रवाई से पहले खनिज विभाग(Mineral department) नोटिस को नोटिस के जवाब का इंतजार है।
दो दिन पहले रायपुर से आई उडऩदस्ता की टीम ने जिला प्रशासन(जिला प्रशासन) के साथ मिलकर गेवरा दीपका खदान(Gevra Dipka Mine) और इसके आसपास स्थित कोलवाशरी की जांच की थी। गड़बड़ी मिलने पर कनबेरी स्थित स्वास्तिक पॉवर(Swastik power) को सील कर दिया था। अलग अलग कोल वॉशरी में क्षमता से अधिक कोयला भंडारण का मामला पकड़ा था। इसकी जांच खनिज विभाग कर रहा है।
Published on:
17 Jun 2019 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
