script

महाराणा प्रताप चौक पर कोयले से भरी ट्रेलर पलटी, चालक दबा, बाल बाल बचे दुकानदार

locationकोरबाPublished: Sep 15, 2018 06:33:43 pm

Submitted by:

Shiv Singh

बुधवारी बाजारा के पास दोपहर डेढ़ बजे हादसा

बुधवारी बाजारा के पास दोपहर डेढ़ बजे हादसा

बुधवारी बाजारा के पास दोपहर डेढ़ बजे हादसा

कोरबा. कोयले से भरी ट्रेलर बुधवारी बाजार के पास महाराणा प्रताप चौक पर बेकाबू होकर पलट गई। कोयला सड़क पर बिखर गया। ड्राइवर को अंदरूनी चोटें आई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना में चौक के करीब सड़क किनारे गुमटी लगाकर फुटकर कारोबार करने वाले दुकानदार बाल बाल बचे।
घटना शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। कोयले से भरी ट्रेलर सीजी 12 एस 0318 सीएसईबी चौक के रास्ते बुधवारी बाजार होते हुए मुड़ापार की ओर जा रही थी। महाराणा प्रताप चौक पर चालक गाड़ी को संभाल नहीं सका। गाड़ी सड़क पर पलट गई। इसपर लोड कोयला सड़क पर बिखर गया।
Read more : ट्रेन से करना हो सफर तो पहले देख लें टाइम टेबल, इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव

ट्रेलर की केबिन में बैठा चालक घायल हो गया। घटना की सूचना एक महिला ने सीएसईबी चौकी पहुंचकर दी। मौके पर पहुंची सीएसईबी चौकी पुलिस ने ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला। उसके मुंह से खून निकल रहा था। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। चालक का नाम स्पष्ट नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुलिस ने बताया कि ट्रेलर की गति काफी अधिक थी। चालक ने रफ्तार को नियंत्रित किए बिना ही चौक पर गाड़ी को मोड़ दिया। इससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। पुलिस को आशंका है कि चालक शराब की नशे मे गाड़ी चला रहा होगा। इससे दुर्घटना हुई। हालांकि चालक से पुलिस ने पूूछताछ नहीं की है।
चौक के बाजू में ही सड़क किनारे फुटकर व्यापारियों की छोटी छोटी दुकाने है। घटना में उनकी जान बाल बाल बची। यह भी संयोग था कि घटना के समय सड़क किनारे से कोई अन्य गाड़ी नहीं गुजर रही थी और न ही सड़क किनारे कोई व्यक्ति खड़ा था। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना स्थल मानिकपुर चौकी में स्थित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


मालिक से कोयला उठाने कहा
पुलिस ने सड़क पर बिखरे कोयले को उठाने के लिए वाहन मालिक से कहा है। ट्रक का मालिक भी कोरबा का निवासी है। हादसे की खबर सुनकर मालिक का करीबी भी मौके पर पहुंचा था। कोयला कोरबा की खदान से चांपा की ओर भेजा जा रहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो