25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसईसीएल ने किया 6.37 लाख टन का कोयला उत्पादन, बनाया नया रिकार्ड

- इसके पहले 10 मार्च को दीपका खदान से एक लाख 29 हजार 45 टन कोयला खनन किया गया था

less than 1 minute read
Google source verification
एसईसीएल ने किया 6.37 लाख टन का कोयला उत्पादन, बनाया नया रिकार्ड

एसईसीएल ने किया 6.37 लाख टन का कोयला उत्पादन, बनाया नया रिकार्ड

कोरबा. एसईसीएल ने १२ मार्च को छह लाख ३७ हजार टन कोयले का उत्पादन करके नया रिकार्ड बनाया है। यह एक दिन में अभी तक किया गया सबसे अधिक उत्पादन है। एसईसीएल को रिकार्ड उत्पादन लक्ष्य तक पहुंचाने में मेगा प्रोजेक्ट दीपका की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। १२ मार्च को दीपका खदान से एक लाख ४५ हजार ४२१ टन कोयला खनन किया गया है। इसके पहले १० मार्च को दीपका खदान से एक लाख २९ हजार ४५ टन कोयला खनन किया गया था।

चालू वित्तीय समाप्ति की ओर है। लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कंपनियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। एसईसीएल के समक्ष भी लक्ष्य हासिल करने की चुनौती है। इसे हासिल करने के लिए प्रबंधन लगा हुआ है। १२ मार्च को कंपनी ने छह लाख ३७ हजार टन उत्पादन किया है। साथ ही एक दिन में कंपनी ने चार लाख ९६ हजार टन कोयले का डिस्पैच भी किया है। कंपनी की ओर बताया गया है कि चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन और डिस्पैच के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कंपनी लगातार प्रयास कर रही है।

पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने १४४. ७० मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया था। इस साल कंपनी के समक्ष १७० मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन का लक्ष्य है। इस पूरा करने की कोशिश जारी है। पिछले साल पांच दिसंबर को कंपनी ने १०० मिलियन टन कोयला का उत्पादन किया था।

Read More : सूखी पत्तों में लगी आग की लपटें पेड़ की डाली तक पहुंची, कॉलोनी में अफरा तफरी

10 फीसदी अधिक हुआ डिस्पैच
पिछले साल की तुलाना में एसईसीएल ने कारखानों की ऊर्जा जरुरत को पूरी करने के लिए १० फीसदी अधिक कोयला उत्पादन किया है। कंपनी कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनियों में सबसे अधिक कोयले का खनन और डिस्पेच करती है।