29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश खबर : आचार-संहिता लगने से पहले शुभारंभ होगा इस अस्पताल का, श्रमिक वर्गों को लंबे समय से था इंतजार

- अस्पताल का काम लगभग पूरा हो चुका है। अंदर वार्ड से लेकर अन्य फिनिशिंग पर काम चल रहा है

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Feb 08, 2019

खुश खबर : आचार-संहिता लगने से पहले शुभारंभ होगा इस अस्पताल का, श्रमिक वर्गों को लंबे समय से था इंतजार

खुश खबर : आचार-संहिता लगने से पहले शुभारंभ होगा इस अस्पताल का, श्रमिक वर्गों को लंबे समय से था इंतजार

कोरबा. ईएसआईसी अस्पताल का शुभारंभ आचार संहिता लगने से पहले करने की पूरी संभावना है। फरवरी के आखिरी या फिर मार्च के पहले सप्ताह में शेड्युल तय किया जा रहा है। हालंाकि तिथि अभी तय नहीं है। इधर अस्पताल का काम लगभग पूरा हो चुका है। अंदर वार्ड से लेकर अन्य फिनिशिंग पर काम चल रहा है।

रामपुर में निर्माणाधीन १०० बेड का ईएसआईसी अस्पताल का ऊर्जाधानी में श्रमिक वर्गों को लंबे समय से इंतजार है। शुरू के कुछ साल बाउंड्रीवाल बनने के बाद काम अधर में लटका रहा। उसके बाद जब काम शुरू हुआ। तो उसमेें भी बीच में देरी की वजह से निर्माण पूरा होने मेें विलंब हुआ। अब जाकर इसका काम पूरा होने जा रहा है।

बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है। पार्किंग से लेकर अन्य इन्फ्र ास्ट्रक्चर पर भी काम तेजी से चल रहा है। जनवरी से बिजली का काम शुरू हुआ है। वह भी अंतिम चरण में है। वहीं अब फर्नीचर से लेकर वार्ड में अन्य सुविधाओं पर काम शुरू किया गया है। जिसे फरवरी के आखिरी तक हर हाल में पूरा करने को कहा गया है। एक अधिकारी के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च के पहले सप्ताह में इसका शुभारंभ हो सकता है। हालांकि दिल्ली से अब तक किसी तरह का कार्यक्रम तय होकर नहीं आया है।

उपलब्धि गिनाने की जोरदार है तैयारी
प्रदेश मेेंं तीन शहर कोरबा, भिलाई व रायपुर में एक साथ ईएसआईसी के १०० बेड अस्पताल का काम शुरू हुआ था। इसमें अभी सिर्फ कोरबा में ही भवन पूरा हो चुका है। जबकि बाकि दो शहरों में अभी कुछ महीने और लग सकते हैं। केन्द्र सरकार चुनाव से पहले अपनी उपलब्धि गिनाने के लिए कोरबा में ईएसआईसी अस्पताल का शुभारंभ तय माना जा रहा है।

डॉक्टरों व कर्मचारियों की नियुक्ति दिल्ली से
डॉक्टरों व कर्मचारियों की नियुक्ति दिल्ली से होनी है। इन कर्मियों के लिए अस्पताल परिसर में आवास भी बनकर तैयार हो चुका है। यहां कितने का सेटअप तय किया गया हैं इसकी जानकारी अब तक नहीं आई है।

Story Loader