
VIDEO : टीपी नगर के पार्षद ने कहा की हम विपक्ष में इस लिए वार्ड में नहीं हो रहे काम
कोरबा. वार्ड क्रमांक 13 जिसके आधे हिस्से पर परिवहन नगर बसा हुआ है वहीं कुछ हिस्सा रहवासी क्षेत्र है। पांच साल गुजर गए। वार्ड में काफी काम तो हुए, लेकिन कुछ जरुरी थे। वे अब तक नहीं हो सके हैं। हालांकि कार्यकाल के आखिरी में इस वार्ड को एक संजीवनी जरुर मिली है, जिसमें टीपीनगर को शिफ्ट करने का मार्ग प्रशस्त हो सका है। इसके अलावा अब तक धूल, गड्ढे, भारी वाहनों से वार्ड को मुक्ति नहीं मिल सकी है। वार्ड में मूलभूत समस्याओं का भी अंबार है।
वार्ड की जमीनी हकीकत
टीपी नगर वार्ड की सडक़ें पांच साल पहले काफी खराब थी। इंदिरानगर से लेकर पार्किंग एरिया की सडक़ों पर चलना मुश्किल हो गया था। सडक़ों को लेकर काफी काम कराए गए हैं। इंदिरानगर में नया गार्डन स्वीकृत कराया गया, जो कि अब तक अधूरा है। स्टेडियम रोड नई बनी, लेकिन चलना मुश्किल हो गया है। रहवासी इलाके व टीपीनगर क्षेत्र के बीच सडक़ पर लगते जाम की वजह से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया है। १५ ब्लॉक में भी मूलभूत समस्याओं का अंबार है। बस्ती क्षेत्र में काम कम हुए हैं।
Published on:
13 Sept 2019 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
