26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुसमुंडा खदान से चोरी का 140 लीटर डीजल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

स्कूटी पर सवार दो युवक डीजल लेकर नहर रोड के रास्ते भाग रहे थे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। दोनों युवकों की स्कूटी को रोक लिया। इसकी जांच की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
कुसमुंडा खदान से चोरी का 140 लीटर डीजल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

कुसमुंडा खदान से चोरी का 140 लीटर डीजल जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा. पुलिस ने 140 लीटर डीजल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक एसईसीएल की कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी कर भाग रहे
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह अलग अलग स्कूटी पर सवार दो युवक डीजल लेकर नहर रोड के रास्ते भाग रहे थे। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। दोनों युवकों की स्कूटी को रोक लिया। इसकी जांच की गई। अलग अलग जेरीकेन में 140 लीटर डीजल मिला। पुलिस ने युवकों से बिल पेश करने के लिए कहा। युवक बिल नहीं पेश कर सके। पुलिस ने पूछताछ के बाद युवकों को पकड़ लिया। आरोपियों में बरमपुर निवासी संतोष विश्वकर्मा और फोकटपारा में रहने वाला अनिश टोप्पो शामिल है। पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि फोकटपारा का एक गिरोह एसईसीएल की कुसमुंडा खदान से डीजल चोरी करा रहा है। इस गिरोह को पुरानी के बस्ती के कुछ युवक चला रहा है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। यहां से जेल भेज दिया।

READ : कलयुगी डॉक्टर मामा ने अपनी सगी भांजी का के साथ किया ऐसा काम, जिसने सुना रह गया सन्न...
खदानों से डीजल चोरी
सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के बावजूद एसईसीएल की खदानों से डीजल की चोरी हो रही है। एजेंसियां डीजल चोरी को रोकने में नाकाम रही हैं। बताया जाता है कि डीजल चोरों को गिरोह गेवरा और दीपका खदान से भी आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है, लेकिन गिरोह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रही है।