कोरबा. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सभी एक हजार 80 मतदान केंद्रों पर एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज बुधवार को किया जाएगा।
- आधार कार्ड से वोटर आईडी भी करा सकेंगे लिंक
विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। जिले के सभी एक हजार 80 मतदान केंद्रों पर एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज बुधवार को किया जाएगा। लोग मतदाता सूची का अवलोकन कर सकेंगे। साथ ही मतदाता सूची में सुधार के लिए दावा आपत्ति भी प्रस्तुत कर सकेंगे। इस दिन को विशेष महत्व देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सुबह 10 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया है। रैली पीजी कॉलेज कोरबा से कोसाबाड़ी चौक एवं वापसी होते हुए पीजी कॉलेज में ही संपन्न होगा। इस दिन चुनाव पाठशाला का भी आयोजन किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की लोग मतदाता सूची में जरूरी सुधार के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन मतदान केंद्रों में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
नागरिकगण आधार कार्ड से अपने मतदाता परिचय पत्र को लिंक भी कर सकते है। इसके लिए जिले के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं बूथ लेवल अधिकारियों को प्रत्येक मतदाताओं से स्वेच्छा अनुसार आधार कार्ड प्राप्त कर मतदाता परिचय पत्र से लिंक किए जाने हेतु वैधानिक रूप से अधिकृत किया गया है।
इनसे संपर्क करके अथवा स्वयं अपने मोबाइल पर ही अपना आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते है। इसके अलावा ऑनलाइन एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से भी आधार कार्ड को मतदाता परिचय पत्र से लिंक कर सकते हैं। इस दिन को विशेष महत्व देते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने सुबह 10 बजे साइकिल रैली का आयोजन किया है। रैली पीजी कॉलेज कोरबा से कोसाबाड़ी चौक एवं वापसी होते हुए पीजी कॉलेज में ही संपन्न होगा। इस दिन चुनाव पाठशाला का भी आयोजन किया जाएगा।