27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉवर कंपनी में इंजीनियर्स की भर्ती के लिए होगी परीक्षा, विडंबना देखिए पावरसिटी को नहीं मिला एक भी सेंटर

30 एवं 31 मई को 6 शहरों में शामिल होंगे 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 26, 2018

30 एवं 31 मई को 6 शहरों में शामिल होंगे 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी

30 एवं 31 मई को 6 शहरों में शामिल होंगे 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी

कोरबा . छत्तीसगढ़़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी द्वारा सहायक/कनिष्ठ अभियंता (प्रशिक्षु) के 393 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा 30 और 31 मई को दो पालियों में आयोजित की गई है। इसके लिए प्रदेश के छह शहरों में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के लिए 20 हजार से अधिक पात्र अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड भी उनके पंजीकृत मेल आईडी पर भेजें जा चुके हैं। उम्मीदवार पॉवर कंपनी की वेबसाइट से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


यह जानकारी उपमहाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए पॉवर कंपनी द्वारा मॉक टेस्ट के लिए लिंक कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। राज्य भर के 6 शहरों रायपुर में 08 केन्द्र, दुर्ग-भिलाई में 10, बिलासपुर में तीन तथा राजनांदगाँव,अंबिकापुर और जगदलपुर में एक- एक केन्द्र बनाए गए हैं। दो दिनों तक दो पालियों में सुबह 9 से 11 बजे तथा दोपहर 12.30 से 2.30 तक परीक्षा आयोजित की गई है।

परीक्षा पूर्व परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक पंजीयन किया जाएगा। इसलिए कम से कम डेढ़ घंटे पहले अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा। इन्हें परीक्षा से आधे घंटे पहले तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।


परीक्षा केन्द्र तथा एडमिट कार्ड से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सुविधा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग , राजनांदगाँव, जगदलपुर एवं अंबिकापुर स्थित पॉवर कंपनी के क्षेत्रीय मुख्यालय में 29 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे। परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी पॉवर कपंनी की वेबसाइट पर दी है।


कोरबा में नहीं बनाया एक भी केन्द्र
पॉवर कंपनी ने इस आनलाइन परीक्षा के लिए कोरबा में एक भी परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया है जबकि पॉवर कंपनी के कई संयंत्र हैं और होल्डिंग कंपनी के लिए महत्वपूर्ण है।

कोरबा में सेंटर न बनाए जाने को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी भी है लेकिन वे परीक्षार्थी होने के कारण इस मुद्दे पर खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं। इस मामले में बिजली कर्मचारी संघ के महामंत्री राधेश्याम जायसवाल ने कहा कि कोरबा में सेंटर बनाया जाना बहुत जरूरी था लेकिन न जाने क्यों कंपनी ने सेंटर नहीं बनाया। कंपनी को चाहिए था कि कम से कम सेंटर बनाये।


नहीं मिली सुविधाएं
कोरबा में परीक्षा केन्द्र बनाने के लिए प्रबंधन की ओर से टीम भेजी गयी थी। कुछ संस्थानों को देखा लेकिन आनलाइन के लिए जरूरी सुविधाएं नहीं मिली। इसलिए सेंटर नहीं बना। प्रबंधन तो कोरबा में सेंटर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहा।

-विजय मिश्रा, उपमहाप्रबंधक (जनसंपर्क), रायपुर