कोरबा

बेटा बना कातिल ! फरसे से वारकर पिता की कर दी हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Son killed his father : जिले में युवक ने हत्या के वारदात को अंजाम दिया है।

less than 1 minute read
Sep 02, 2023
बेटा बना कातिल ! फरसे से वारकर पिता की कर दी हत्या, इलाके में फैली सनसनी

कोरबा। Son killed his father : जिले में युवक ने हत्या के वारदात को अंजाम दिया है। जहां कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को फरसा से वारकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि, पिता-पुत्र के बीच आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता था।

Son killed his father : मिली जानकारी के अनुसार, जिले के पुटवा निवासी चंद्रभूषण सिंह ने अपने पिता अवध सिंह से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। (cg crime enws) पिता और बेटे के बीच रोजाना किसी न किसी बात को लेकर वाद-विवाद होता रहता था। (korba crime news) इन हरकतों से प्रताड़ित होकर युवक ने पिता पर फरसे से वारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद युवक गांव से फरार हो गया। (crime news) सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और फरार अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Published on:
02 Sept 2023 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर