
दमकल से बुझाई गई आग
कोरबा. घर के आंगन में सूखी हुई पत्तों को एकत्र कर जलाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आग की लपटें पेड़ की डाली तक पहुंच गई। इससे कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
घटना एसईसीएल की आवासीय कालोनी विकास नगर कुसमुंडा की है। कला मंदिर के पास स्थित आवासीय कॉलोनी में पिछले माह आंधी तूफान से एक पेड़ गिर गया। पेड़ को काटकर प्रबंधन नहीं हटाया था। पेड़ की डाली और पत्ते सूख कर गए थे। बुधवार को कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने पेड़ से गिरी हुई सूखी पत्तों एकत्र किया।
अपने आंगन में रखकर आग लगा दिया। आग की लपटों ने मकान पर गिरी पेड़ को चपेट में लिया। पेड़ में आग लग गई। इससे कॉलोनी में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना एसईसीएल प्रबंधन को दी गई। विभाग ने पानी से भरी टैंकर को मौके पर भेजा। सूचना पर पुलिस लाइन से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने पेड़ की डाली और पत्तों में लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था।
पुलिस भी मौके पर
सूचना पर कुसमुंडा थाने से पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने 112 को भी बुलाया था। बताया जाता है कि कुसमुंडा में दमकल की गाड़ी नहीं होने से आग बुझाने में परेशानी हुई।
Published on:
13 Mar 2019 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
