
नही रहे पूर्व सांसद बंशीलाल महतो, सीएम बघेल निधन पर प्रकट दुःख, लीवर कैंसर के हो गए थे शिकार
रायपुर। पूर्व सांसद बंशीलाल महतो का शनिवार को निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे महतो को बेहतर उपचार के लिए परिजनों ने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आपको बता दें कोरबा के पूर्व सांसद डॉ. बंशीलाल महतो के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने स्वर्गीय डॉ. महतो के परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें महतो को लीवर कैंसर हो गया था। इलाज के लिए उन्हें हैदराबाद ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के बाद शनिवार को उन्हें एयर एंबुलेंस से कोरबा लाया गया जहा शहर के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन शनिवार दोपहर में उनका निधन हो गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शनिवार को चकरभाठा एरोड्रम पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से डॉ महतो को लाया गया। इसके बाद सड़क मार्ग से वे कोरबा के लिए रवाना हुए। डॉ महतो साल 2014 से 2019 के बीच कोरबा से भाजपा के सांसद रहे हैं। पार्टी में उनकी छवि काफी मजबूत रही है और उन्हें मजबूत जनाधार वाला नेता माना जाता है।
कोरबा लाए लाने के बाद स्थानीय कृष्णा हास्पिटल, कोसाबाड़ी में उन्हें दाखिल कराया गया, जहां कुछ देर उनका इलाज चला। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखे हुए थी।
Click & Read More chhattisgarh news .
Updated on:
23 Nov 2019 04:48 pm
Published on:
23 Nov 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
