
कोरबा . १०वीं-१२वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में चार छात्रों ने जहां मेरिट सूची में आकर जीत का चौका लगाया। वहीं इस बार दोनों ही परीक्षा के परिणाम पिछले पांच साल में सबसे अधिक है। हर बार की तरह इस बार भी परीक्षाओं में छात्राओं का दबदबा रहा। छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ दिया। १०वीं का कुल पास फीसदी इस बार ६३.६५ फीसदी रहा। तो वहीं १२वीं का कुल पास फीसदी अंक ७४.७० फीसदी रहा।
जिले की फैक्ट फाइल
छात्राओं ने फिर मारी बाजी, ६५.९१ प्रतिशत सफल
बालक
परीक्षा में शामिल ७४०७
परीक्षा में उत्तीर्ण ४४९२
फीसदी ६०.८४
बालिका
परीक्षा में शामिल ९१९२
परीक्षा में उत्तीर्ण ६०५२
फीसदी ६५.९१
जिले के १२वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर एक नजर
१२वीं बोर्ड के परीक्षा में पिछले साल की तुलना में २.८६ फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल कुल पास फीसदी ७१.८४ था। जो कि इस बार बढ़कर ७४.७० फीसदी रहा। कला, वाणिज्य में जहां इस बार पास अधिक रहे। जबकि साइंस और कृषि में आंशिक कमी दर्ज की गई। कला में ७. ३८ का उछाल, कामर्स में ३.४१ की बढ़ोतरी रही। वहीं साइंस में पिछले साल की तुलना में ०.६४ और कृषि में ०.२७ फीसदी की कमी दर्ज की गई। इस बार के परिणाम में खासियत यह रही कि प्रथम व द्वितीय श्रेणी में आने वाले छात्रों की संख्या अधिक रही।
Published on:
09 May 2018 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
