scriptठगी का नया पैतरा! सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा | Fraud of Rs 5 lakh in the name of getting a government job korba news | Patrika News
कोरबा

ठगी का नया पैतरा! सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

Korba Fraud News: नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले 1 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।

कोरबाFeb 02, 2024 / 04:04 pm

Khyati Parihar

thagi.jpg
Chhattisgarh Thagi News: नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले 1 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें

मोबाइल फोन युवाओं के लिए बन रहा घातक, गर्दन से जुड़ी हो रही यह बीमारियां, देखिए डराने वाले खुलासे

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी देव नारायण पिता रामखिलावन कश्यप रविदास चौक जांजगीर ने थाना जांजगीर में बुधराम भारद्वाज, मुकेश आदित्य, जुज्जा, निवासन, शिव साहू के खिलाफ स्वास्थ विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, छात्रावास अधीक्षक में नौकरी लगाने के (cg fraud news) नाम पर प्रार्थी एवं अन्य सुशील यादव, अवधेश मिश्रा, ध्रुव यादव, अनिल पाण्डेय, बालकृष्ण से 5-5 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर आरोपी बुधराम भारद्वाज पिता ननकी भारद्वाज (48) बरेेकेल खुर्द थाना हसौद जिला सक्ती को गिरफ्तार किया।

Hindi News/ Korba / ठगी का नया पैतरा! सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो