GST Raid: छत्तीसगढ़ के कोरबा में GST की टीम ने एक कबाड़ व्यापारी के यहां छापेमारी की है। टीम द्वारा कबाड़ व्यवसायी मुकेश साहू उर्फ बरबट्टी के गोदाम और घर पर यह कार्रवाई की है। फिलहाल रायपुर से आई टीम के द्वारा घर और गोदाम दोनों में छापेमारी की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सर्विस टैक्स में चोरी करने को लेकर जीएसटी ने यह छापा मारा है। विभाग की यह कार्रवाई अब भी जारी है। इस कार्रवाई से कबाड़ के व्यवसाय में लिप्त लोगों में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि रायपुर से टीम चारपहिया वाहन मे सवार होकर दोपहर लगभग एक बजे कोरबा पहुंची और घर पर दबिश दी गई, जहां तमाम दस्तावेज की जांच शुरू की गई। बता दें कि इससे पहले भी मुकेश साहू के ठिकाने पर जीएसटी की टीम छापा मार चुकी है।