7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST department raid: शहर के बड़े सप्लायर के ठिकाने पर जीएसटी विभाग का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

GST department raid: जीएसटी विभाग की 5 सदस्यीय टीम सप्लायर अशोक अग्रवाल के रामनिवास कॉलोनी स्थित मकान पर दी है दबिश, कार्रवाई जारी

2 min read
Google source verification
GST department raid

GST team in Ramnivas colony

अंबिकापुर. GST department raid: शहर के रामनिवास कॉलोनी निवासी बड़े सप्लायर के घर पर जीएसटी विभाग की टीम ने छापा मारा है। गुरुवार को कारोबारी के घर जीएसटी विभाग (GST department raid) की 5 सदस्यीय टीम पहुंची और दस्तावेज खंगालने शुरु किए। बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम द्वारा शहर के अन्य कई व्यवसासियों के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है। इससे व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

अंबिकापुर के कृष्णानगर स्थित रामनिवास कॉलोनी निवासी अशोक अग्रवाल (GST department raid) सरकारी सामान का बड़ा सप्लायर है। उसके द्वारा शिक्षा विभाग, आदिम जाति विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों में करोड़ों रुपए के सामान की सप्लाई की जाती है। कुछ महीने पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी अशोक अग्रवाल के घर व गोदाम पर छापामार कार्रवाई की थी।

वे दस्तावेज जब्त कर अपने साथ ले गए थे। इसी बीच गुरुवार को जीएसटी (GST department raid) की 5 सदस्यीय टीम ने उसके घर पर छापा मारने पहुंची है। टीम द्वारा सामान सप्लाई व जीएसटी से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:CG land forgery: SDM ने रंदिप सिंह के नाम कर दी बेशकीमती 3.87 एकड़ शासकीय जमीन, जबकि प्रकरण को राजस्व मंडल ने कर दिया था नामंजूर

GST department raid: कई व्यवसायी भी रडार पर

बताया जा रहा है कि जीएसटी की टीम (GST department raid) ने शहर के अन्य कई व्यवसायियों के घरों व दुकानों में भी छापामार कार्रवाई की है। इन जगहों पर भी टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जीएसटी की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हडक़ंप मचा हुआ है।

पूर्व मंत्रियों का रहा है करीबी

सूत्र बताते हैं कि सप्लायर अशोक अग्रवाल (GST department raid) कांग्रेस के 2 पूर्व मंत्रियों का करीबी रह चुका है। उसके घर पर इसी वर्ष 1 मार्च को ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान भी उसके घर के दस्तावेज खंगाले गए थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग