Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हुई ओले की बरसात, मौसम में तेजी से आ रहा बदलाव..

CG Weather Update: कोरबा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। मार्च के दूसरे पखवाड़े में दूसरी बार तेज आंधी के साथ बारिश हुई।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हुई ओले की बरसात, मौसम में तेजी से आ रहा बदलाव..

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। मार्च के दूसरे पखवाड़े में दूसरी बार तेज आंधी के साथ बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई। इससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। रविवार सुबह मौसम साफ रहा। दोपहर तक तेज धूप निकली लेकिन दोपहर ढाई बजे के बाद मौसम में तेजी से बदलाव हुआ। अचानक तापमान गिर गया और तेज हवाएं चलने लगी। विकासखंड कटघोरा और कोरबा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर! अगले 3 दिन तक इन जिलों में होगी बारिश, IMD का अलर्ट जारी

CG Weather Update: मौसम ने ली करवट

नगर पंचायत छुरी क्षेत्र में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई, ओले भी गिरे। इससे लगे हसदेव नदी के दूसरी ओर कोसगई क्षेत्र में भी खराब मौसम के कारण बारिश हुई। यहां गरज-चमक के साथ बादल बरसे। आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों ग्रामीण कोसगई में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।

आंधी के साथ हुई बारिश कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे

बताया जाता है कि मनौती पूरी होने के बाद एक परिवार ने कोसगई में बकरा का बली दिया था। इसमें शामिल होने वाले लोगों के लिए प्रसाद के तौर पर बकरा-भात खिलाया गया था। ग्रामीण भोजन के बाद घर लौटने की तैयारी कर रहे थे कि मौसम ने करवट ली और धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेेने पहुंचे लोग अलग-अलग स्थानों पर पेड़ के नीचे खड़े हो गए। कुछ लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए थे।

इसी बीच आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिरी और इसकी चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। सभी घायलों को कोरबा मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। इसमें शिवप्रताप कंवर और नंदलाल यादव शामिल हैं।