11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस कैंटीन का आईजी ने किया शुभारंभ, मिलेगा रियायती दरों पर राशन, पहले ही दिन सुरक्षाकर्मियों ने की जमकर खरीदारी

अब समान खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Sep 12, 2018

अब समान खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

अब समान खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

कोरबा. पुलिस कैंटीन का शुभारंभ मंगलवार को बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ प्रदीप गुप्ता ने किया। लाइन स्थित सभागार में इसकी शुरूआत हुई। लाइन में रहने वाले कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों को अब समान खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। वहीं सस्ते दर में समान उपलब्ध हो सकेगा।


लंबे समय से पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को कैंटीन की मांग की जा रही थी। बड़े शहरों में पुलिस कर्मियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था से जहां कर्मचारियों को बाजार भाव की तुलना में आसानी से सामान मिल जाता था। कोरबा में भी इसके खुलने को लेकर तीन साल से अटकलें लगाई जा रही थी। एसपी मयंक श्रीवास्तव ने कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए इसका प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद लाइन के ही कार्यालय परिसर में इसका संचालन शुरू किया गया है। दैनिक उपयोगी के हर समान एक ही छत्त के नीचे कर्मचारियों को मिल सकेगा। मंगलवार को आईजी डॉ प्रदीप गुप्ता, मयंक श्रीवास्तव, एएसपी समेत सभी पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में इसका विधिवत शुभारंभ किया।

Read more : चुनाव से पहले सरकार का दांव, एसईसीएल के 13 पुनर्वास गांव बनाए जाएंगे मॉडल ग्राम


बताना होगा नाम व पद, फिर मिलेगा समान
पुलिस कर्मियों या फिर उनके परिवार के सदस्यों को सामान खरीदने के लिए अपना नाम व पद की जानकारी देनी होगी। जिसकी एंट्री की जाएगी। उसके बाद खरीदे गए समान की भी एंट्री होगी। पुलिस कर्मी, नगर सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा। बाजार भाव से इन सामानों की कीमत 10 से 12 फीसदी कम होगी। 190 रूपए का शैम्पू 176 रूपए में, तेल 88 रूपए से 71 रूपए जैसे छुट मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसे ऑनलाइन शॉपिंग से भी जोड़ा जा रहा है।


आईजी ने कहा डायल 112 के शुरू होने से मिला बेहतर साधन
मीडिया से चर्चा के दौरान आईजी गुप्ता ने कहा कि कोरबा मेें उनका यह पहला दौरा है। बिलासपुर रेंज के जिले ऐसे हैं जहां माओवादियों नहीं है, रायगढ़ में कुछ जगह हलचल रहती है। इसलिए यहां चुनौती कुछ अलग है। आने वाले दिनों में चुनाव है। जिसमें पुलिस की जवाबदारी बढ़ जाती है।

चुनाव आयोग ने तैयारियों को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। जिसकी समीक्षा अधिकारियों के साथ बैठक लेकर की जाएगी। 112 डायल शुरू होने से पुलिस को एक बेहतर साधन मिल गया है। रही बात कर्मचारियों की कमी का तो डायल 112 में भी पुलिस का ही काम कर्मी कर रहे हैं। बाहरी लोगों के वेरिफिकेशन को लेकर आईजी ने कहा सौ फीसदी यह हो पाना मुश्किल होता है।