16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नदी में नहा रहे थे बच्चे, हाथ लगा ये…. मची खलबली

मंगलवार की सुबह सर्वमंगला पुल के नीचे हसदेव नदी किनारे उस समय हड़कंप मच गया। जब नदी में तैर रहे भ्रूण को एक बच्चे ने बाहर निकाला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Jan 17, 2017

Bath at the river were children, he touched it....

Bath at the river were children, he touched it.... resembled panic

कोरबा.
मंगलवार की सुबह सर्वमंगला पुल के नीचे हसदेव नदी किनारे उस समय हड़कंप मच गया। जब नदी में तैर रहे भ्रूण को एक बच्चे ने बाहर निकाला।

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस द्वारा मामले कि विवेचना की जा रही है।


सिटी कोतवाली अंतर्गत सर्वमंगला पुल के नीचे हसदेव नदी में कुछ बच्चे नहा रहे थे। नहा रहे एक छोटे बच्चे वासू ने कपड़े में लिपटा भ्रूण देखा ,जिसे बालक ने हिम्मत दिखाते हुए बाहर निकाला।


जिसके बाद मौके स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवेचना शुरू की। बच्चा शाल व अस्पताल के कपड़े में लिपटा हुआ था।


उक्त अस्पताल के कपड़े में कोरस्टर्म हास्पीकेयर प्रा.लि.रायपुर लिखा हुआ है। गौरतलब है कि जिले में भू्रण मिलने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके है।


लेकिन अभी भी ऐसे मामलों के आरोपी पुलिस पकड़ में नहीं आ पाए है। पीएनडीटी एक्ट लागू होने के बाद भी भू्रण हत्याओं का दौर थम नहीं रहा है। पुलिस कपड़ों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।