
Chhattisgarh Crime News: पावर हाउस नहर पुल के पास गलत तरीके से गाड़ी चलाने से मना करने पर कुछ लोगाें ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। घटना मे उसे चोटें आई है। पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि राताखार बजरंग चौक में रहने वाला मोहम्मद इरफारन एसईसीएल क्रिकेट मैदान से क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था। पावर हाउस नहर पुल के पास पहुंचा था। सामने से छोटा कट्टा नाम का युवक गलत तरीके से गाड़ी चलाते हुए आ रहा था। मना करने पर छोटा कट्टा ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा की उसने अपने साथियों को फोन किया। कुछ देर में चार पहिया वाहन में तीन लोग उतरे गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोपी छोटा कट्टा, राहुल पटेल, अमन परवेज व अन्य है। आरोपियों ने हाथ मुक्का और ईटा पत्थर से भी हमला कर दिया। छोटा कट्टा पास के होटल की कुर्सी उठाकर मारा। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।
Published on:
02 Feb 2024 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
