. धरती के भगवान माने जाने वाले डाक्टरों के सम्मान में कई स्थानों में समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में कोरबा स्थित जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित कर सामाजिक दायित्वों की पूर्ति की गई। उसी प्रकार रायगढ़ में सेवाभावी डाक्टरों का सम्मान कर उनके कर्तव्यों को सलामी दी गई।
सेवाभावी चिकित्सक हुए सम्मानित
1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पर जहां देश भर मे धरती में भगवान माने जाने वाले डॉक्टर्स के कर्तव्यों को सलामी दी गई। वहीं रायगढ में डॉ. रूपेंद्र पटेल डॉ.राजू अग्रवाल डॉ. प्रकाश मिश्रा डॉ.शिंदे (सिविल सर्जन रायगढ़) डॉ.तिवारी(आयुर्वेदिक) डॉ.प्रभात पटेल(नेत्र चिकित्सक) डॉ.रामकुमार पटेल (होम्योपैथिक) डॉ.प्रशांत अग्रवाल का नगेन्द्र नेगी अध्यक्ष जिला कांग्रेस के साथ कांग्रेस जनो ने उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा के लिए शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर सलीम नियारिया (सभापति नगरनिगम)संतोष राय, जेठुराम मनहर ,संतोषअग्रवाल शाखा यादव(नेता पार्षद दल)संजय देवांगन, हेमंत यादव,यतीश गांधी(महामंत्री)वसीम खान(प्रभारी मिडिया सेल) राजेंद्र पाण्डेय, लल्लू सिंह, संजना शर्मा,पिंकी बेगम,राजू चौहान, रथु जायसवाल(पार्षद) अमृत काटजू,कमल पटेल(पार्षद)गोरेलाल बरेठ आदि उपस्थित थे
एसबीआई कर्मचारियों ने किया रक्तदान
शुक्रवार को डाक्टर्स डे के दिन ही एसबीआई का स्थापना दिवस होने के कारण एसबीआई के कर्मचारियों और अधिकारियों ने डॉक्टर्स की मौजूदगी में रक्त दान कर सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया गया।इस दौरान एसबीआई के कुल 32 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर जेएस जात्रा के अलावा एसबीआई आईटीआई के ब्रांच मैनेजर बीएस आर्या भी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि एसबीआई का स्थापना दिवस व डॉक्टर्स डे एक साथ पडऩे पर जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।