20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर जुबां पर पाठक की काली कमाई

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कोरबा कार्यालय में पदस्थ रहे कार्यपालन अभियंता एसएन पाठक के नाम की चर्चा दिनभर लोगों के जुबान पर रही।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Apr 11, 2016

 black income

every tongue black income

कोरबा.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कोरबा कार्यालय में पदस्थ रहे कार्यपालन अभियंता एसएन पाठक के नाम की चर्चा दिनभर लोगों के जुबान पर रही। कुछ लोगों ने काली कमाई पर चूटकी ली तो कुछ ने तंत्र में फैले भ्रष्टाचार का एक नमूना बताया।


एंडी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को पाठक के ठिकाने पर छापामारा था। 42 लाख नगदी, सोने चांदी के जेवरात, होटल, और मकान का पता लगाया था। अकूत संपत्ति का खुलासा किया था। इससे भष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। इधर, छापे के बाद से पाठक के कोरबा स्थिति आवास पर सन्नाटा पसरा है। कभी पाठक के साथ कोरबा में काम करने वाले अधिकारी भी सहमे हुए हैं। कार्यकाल को लेकर बोलने को तैयार नहीं हैं।


इतना जरूर बताते है कि सड़क निर्माण में अनियमितता के चलते पाठक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी हुई थी। पीएमजीएसवाई की सड़कों पर पिचिंग में गड़बड़ी का पता चला था। करीब पांच साल तक कोरबा में रहने के बाद पाठक का तबादला हो गया था।

ये भी पढ़ें

image