27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले थी कॉल गर्ल अब पति के साथ चलाती है सेक्स रैकेट, पुलिस ने दबोचा

रायगढ़ से कॉल गर्ल बुलाई गई थी। जांजगीर के वार्ड क्रमांक आठ से ग्राहक  निरीश तिवारी (41) कोरबा पहुंच था। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyushkant Chaturvedi

Sep 17, 2016

sex racket

sex racket

कोरबा.
पुलिस ने शहर के हाउसिंग बोडर् इलाके में सेक्स रैकेट चलाने वाले दंपति सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार किए गए आरोपपियों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला पहले काॅल गर्ल थी और अब पति के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाती है । पुलिस को लंबे समय से शिकायत आ रही थी की इलाके में सेक्स रैकेट का कारोबार चल रहा है । पुलिस ने शुक्रवार को दबिश देकर 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है ।

दरअसल मामला यह है कि संतोष साहू नाम के युवक ने कॉलोनी में किराए पर एक मकान लिया था।इस धंधे में संतोष की पत्नी भी शामिल थी। जांजगीर से ग्राहक लेकर आई एक महिला दलाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रायगढ़ से कॉल गर्ल बुलाई गई थी। जांजगीर के वार्ड क्रमांक आठ से ग्राहक निरीश तिवारी (41) कोरबा पहुंच था। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5 और आठ के तहत केस दर्ज किया गया है। मकान से पुलिस को दो हजार 900 रुपए नगद सहित अन्य आपत्ति जनक सामान मिला है।

पहले थी कॉल गर्ल फिर बना लिया गिरोह
पूछताछ में पता चला है कि गिरोह चलाने वाली महिला पहले कॉल गर्ल थी। रायगढ़ क्षेत्र में सक्रिए थी। उसके साथ जांजगीर चांपा और रायगढ़ की युवती भी सक्रिए थी।संतोष ने दो साल पहले गिरोह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए पर मकान लिया था। दो माह से देह व्यापार चल रहा था। प्रत्येक ग्राहक से एक से दो हजार रुपए लेते थे।

ये भी पढ़ें

image