नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 7 कृष्णा नगर में रेल लाइन का सर्वे और भूमि अधिग्रहण की सूची तैयार करने का विरोध कर रहे वार्ड वासियों ने कटघोरा क्षेत्र के पूर्व विधायक बोधराम कंवर के नेतृत्व एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल की उपस्थिति में गुरुवार को कलेक्टर पी. दयानंद से मुलाकात कर चर्चा की।
कलेक्टर को पूर्व विधायक कंवर ने अवगत कराया कि कृष्णा नगर पहले से ही तीन तरफ खदानों से घिरा हुआ है और रेलवे अपना काम करने के लिये घेरने जा रही है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन, स्थानीय लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है। जिस गेवरा रोड-पेण्ड्रा रोड रेल लाइन को मंजूरी मिली है, वह रेल कॉरिडोर कृष्णा नगर से तीन किमी की दूरी पर बनने वाला है। इसी लाइन को जोड़कर रेल्वे साइडिंग का कार्य करने की मंशा से रेलवे द्वारा कृष्णा नगर में रेल कॉरिडोर के नाम से गुमराह कर सर्वे का कार्य कराया जा रहा है।
पूर्व विधायक ने वार्ड वासियों की ओर से 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। उन्होंने प्रस्तावित रेल लाइन का सर्वे कार्य रूकवाने की मांग की है। कृष्णा नगर गरीब एवं घनी आबादी वाला क्षेत्र है, यहां निवासरत लोग पूर्व में ही सड़क व रेल मार्ग से कोयला परिवहन के प्रदूषण से परेशान हैं। कोयला परिवहन के लिए रेल लाइन निकालने से जीना दूभर हो जायेगा। यहां के लोगों से किसी भी तरह की अनापत्ति प्राप्त नहीं की गई है और नियम विरूद्ध जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है।