8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरबा पुलिस ने छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, 4 महीने में 982 प्रकरणों में 1054 आरोपी गिरफ्तार, अपराधियों में दहशत

कोरबा पुलिस अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। विगत सिर्फ चार माह में आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के 982 प्रकरणों में 1054 आरोपी गिरफ्तार, 2022 लीटर अवैध शराब जप्त। इनमें गैर-जमानतीय प्रकरणों के 102 आरोपी भेजे गए जेल है।

2 min read
Google source verification
.

कोरबा पुलिस ने छेड़ा नशे के खिलाफ अभियान, 4 महीने में 982 प्रकरणों में 1054 आरोपी गिरफ्तार, अपराधियों में दहशत

नशा मुक्ति अभियान को लेकर कोरबा पुलिस एक्शन मोड में है। सार्वजनिक स्थानों एवं गली मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बेचने वालों एवं पीने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अवैध शराब एवं नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए स्कूल कॉलेजों के बाहर लगने वाली गुमटी, ठेले, सार्वजनिक स्थलों आदि पर पुलिस भी सतत नशा मुक्ति अभियान चला रही है। नाबालिग बच्चों को धूम्रपान गुटका आदि प्रदाय निषेध के संबध में समझाइश दे रही है। शराब दुकानों पर आकस्मिक चेकिंग कर नाबालिग बच्चों को शराब ना परोसने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देश पर ड्रग्स, नार्कॉटिक्स, अवैध शराब व नशे के खिलाफ कोरबा पुलिस द्वारा माह जुलाई से कार्रवाई व जागरूकता अभियान निजात #Nijaat चलाया जा रहा है। इसके तहत विगत चार माह में ही प्रभावी कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा आबकारी व एनडीपीएस एक्ट के 982 प्रकरण में 1054 आरोपी गिरफ्तार कर 2022 लीटर शराब जप्त किया गया है।

CM भूपेश बघेल द्वारा पुलिस को अवैध नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है। डीजीपी अशोक जुनेजा व आईजी बिलासपुर रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन में एसपी संतोष सिंह के निर्देश में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत कड़ी कार्रवाई हो रही हैं। जिले में आबकारी एक्ट के 964 प्रकरणों में 1033 आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनसे 2022 लीटर अवैध शराब जप्त हुई है। इस अभियान के तहत कुल गिरफ्तार हुए आरोपियों में से गैर-जमानतीय प्रकरणों के कुल 102 आरोपी जेल भेजे गए हैं।

एनडीपीएस एक्ट में 18 प्रकरणों में 21 आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिनसे बड़ी मात्रा में गांजा, नशीले टेबलेट्स, कफ सिरप, हुक्का सहित परिवहन हेतु प्रयुक्त आठ मोटरसाइकिल भी जप्त हुई हैं। स्कूल-कॉलेज के पास प्रतिबंधित क्षेत्र में नशीली सामग्री बेचने वाले दुकानदारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं।

इसके अतिरिक्त जिले में बड़े पैमाने पर, कुल 317 जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं। जिले के हॉट-बाजार, स्कूल-कॉलेज, त्यवहारों, अन्य धार्मिक आयोजनों आदि में जागरूकता रथ, जिंगल्स, सभा, रैली, जुलूस आदि द्वारा निजात का प्रचार लगातार किया जा रहा है। नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग हेतु जिले के थानों में नशा-मुक्ति कक्ष भी निर्माणाधीन है।

इस अभियान में समाज के सभी लोगों व वर्गों की सहभागिता हो रही है और अभूतपूर्व जन-समर्थन मिल रहा है। इसी वर्ष गृह मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था बीपीआरएंडडी ने छत्तीसगढ़ पुलिस के निजात अभियान को देश के तीस सर्वोत्तम स्मार्ट-पुलिसिंग अभियानों में शामिल किया था। इस राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पा चुके जीरो-टॉलरेंस कार्रवाई व व्यापक जन-जागरूकता वाले कार्यक्रम, निजात अभियान के अब कोरबा जिले में भी सार्थक परिणाम आने लगे हैं।