
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा: मिक्सर वाहन की टक्कर से चार नाबालिग लड़कों की मौत
कोरबा. Korba road accident : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग -130 पर देर रात मिक्सर वाहन ने चार युवकों को रौंद डाला। हादसे में चारों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सभी मृतक नाबालिग बताए जा रहे हैं।
Korba road accident : जानकारी के अनुसार चारों लड़के चैतमा के रहने वाले हैं। देर रात चारों लड़के एक ही बाइक पर सवार थे। इस बीच चैतमा बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास सामने से आ रही मिक्सर वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया। जोरदार टक्कर से चारों लड़के सड़क पर इधर-उधर छिटक गए। सिर में गंभीर चोट लगने से लड़कों ने एक-एक कर दम तोड़ दिया। बाइक को ठोकर मारने वाले की पहचान दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की गाड़ी से की गई है।
Korba road accident : पुलिस ने बताया कि मिक्सचर मशीन दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की है, जो नेशनल हाईवे- 1&0 के निर्माण में लगी है। उन्होंने कहा कि चारों नाबालिगों के सिर पर गंभीर चोट लगने से सभी की जान चली गई। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
Published on:
13 Jun 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
