बांकीमोंगरा- सुतर्रा मार्ग पर ग्राम ललमटिया के पास हुए सड़क हादसे में एक एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई। एक अन्य एसईसीएल कर्मी दो युवक घायल हो गए। घटना शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे की है। एसईसीएल कर्मी हृद्यानंद 40 बाइक से सुतर्रा की ओर जा रहा था। इसके पीछे एक अन्य युवक भी बैठा था। ग्राम ललमटिया के पास हृद्यानंद की बाइक को विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने ठोकर मार दिया। दोनों बाइक पर सवार लोगों को गंभीर चोटें आई। हृद्यानंद ने घटना स्थल पर दम तोड़ दिया।