. बांकीमोंगरा क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने थानेदार पर 20 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और कलक्टर जनदर्शन में की है। मामले की पुलिस विभागीय जांच कर रही है। बलगी निवासी संजू ने बताया कि पिछले साल पुलिस ने सूदखोरी का धंधा करना बताकर उसके घर की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला। तब पुलिस घर में रखे एटीएम को साथ ले गई। उसके भाई को भी पकड़कर ले गई।