
जिले के प्रवास पर आए लिटिल जोगी ने कहा- कोरबा से लड़ेंगे सीनियर जोगी, सरकार पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा...
कोरबा. जिले के प्रवास पर आए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कोरबा लोकसभा सीट से पार्टी के संस्थापक और प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ही चुनाव लड़ेंगे। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने साफतौर पर कहा है कि मेरी स्वयं की इच्छा है कि अजीत जोगी को ही कोरबा से चुनाव लडऩा चाहिए।
हालांकि उन्होंने इस बात के साथ इस बात को भी जोड़ा कि पार्टी के कोर कमेटी सदस्य बसपा सुप्रीमो मायावती से भी इस विषय पर चर्चा करेंगे। अमित ने कहा कि कोरबा को अब ऐसा नेता चाहिए जो अपने विकास के बारे में ना सोचे और क्षेत्र की जनता के विकास को प्राथमिकता दे। इसलिए अजीत जोगी के अनुभव का लाभ कोरबा की जनता को मिलेगा। कोरबा लोकसभा की आठ विधानसभा सीटों में से जेसीसीजे ने छ: सीटों पर पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ा था। जबकि दो सीटों पर बसपा ने गोंगपा से गठबंधन की बात कही थी। अजीत जोगी को गृह क्षेत्र मरवाही भी इसमें शामिल है। छ: सीटों पर चुनाव लड़कर पार्टी को २० प्रतिशत वोट मिले थे।
यदि आठ सीटों पर लड़ते तो यह प्रतिशत ३० भी हो सकता था। इसलिए यहां पार्टी की स्थिति काफी बेहतर है। अमित जोगी ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया जब वे खुद बीते काफी दिनों से कोरबा सीट से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे थे। यह चर्चा जोरों पर थी कि अमित को विधानसभा का चुनाव इसलिए ही नहीं लड़वाया गया था, ताकि वह लोकसभा के चुनावी मैदान में उतर सकें। अमित ने गठबंधन को लेकर भी बड़ा बयान दिया और कहा कि बसपा के साथ गठबंधन सिर्फ पार्टी का नहीं दो दिलों का गठबंधन है।
सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अमित जोगी ने प्रदेश भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के केवल सहकारी बैंकों से लिया कर्ज ही माफ किया है। युवाओं की भर्ती में भी छलावा किया है। जब वह विधानसभा में मेरे साथ विपक्ष में बैठते थे, तब जिन बातों का विरोध करते थे। अब उन बातों को समर्थन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार शराब माफियाओं से रिश्वत लेने के साथ ही कर्ज भी लिया है। आचार संहिता के दौरान सुकमा एसपी का स्थानांतरण करके प्रदेश में भय का वातावरण निर्मित कर दिया गया है।
Published on:
14 Mar 2019 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
