27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया डंडे से हमला, मोबाइल समेत 2300 रुपए नकदी लूट ले गए लुटेरे

-युवक के भाई ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया व घटना की सूचना पुलिस को दी।

less than 1 minute read
Google source verification
काम से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया डंडे से हमला, मोबाइल समेत 2300 रुपए नकदी लूट ले गए लुटेरे

काम से लौट रहे युवक पर बदमाशों ने किया डंडे से हमला, मोबाइल समेत 2300 रुपए नकदी लूट ले गए लुटेरे

कोरबा. डिंगापुर के समीप रात को काम से लौट रहे युवक से लूटपाट का मामला सामने आया है। लुटेरों ने युवक के सिर पर डंडा से हमला कर दिया। इससे युवक घायल हो गया। युवक के भाई ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया व घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत डिंगापुर की है। जवाहर सिंह कंवर (25) ग्राम सराईसिंगार पोस्ट अजगरबहार में निवास करता है। टीपी नगर के एक दुकान में काम करता है। युवक गुरुवार की रात लगभग 10:30 बजे काम से छूटने के बाद सायकल से मामा त्रिभुवन सिंह कंवर के घर रिस्दी जा रहा था। जैसे ही वो हनुमान मंदिर डिंगापुर के पास पहुंचा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर डंडे से सिर पर हमला कर दिया। जवाहर घायल होकर गिर गया।

Read Moer : रावण दहन कर वापस घर लौट रहे युवकों की बाइक आपस में टकराई, बुरा हुआ अंजाम

लुटेरों ने जवाहर के पास रखे कीमती मोबाइल, 2300 रुपए नगदी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस लूटकर फरार हो गए। जवाहर ने किसी तरह इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उसके भाई हीरासिंह को दी। हीरासिंह ने जवाहर को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके उपरांत घटना की जानकारी मामा त्रिभुवन सिंह को बताया। घटना की रिपार्ट बालको थाने में दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।