
एसईसीएल में 39 कर्मचारी बनेंगे माइनिंग सरदार, रिजल्ट हुआ घोषित
कोरबा . एसईसीएल की अलग अलग एरिया में काम करने वाले ३९ कर्मचारियों ने माइनिंग सरदार की परीक्षा पास कर ली है। शनिवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
कंपनी में रिक्त माइनिंग सरदार पद की भर्ती के लिए विभागीय स्तर पर छह मार्च को परीक्षा आयोजित की गई थी। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में आयोजित परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित किए। ५० फीसदी अंक हासिल करने वाले 39 उम्मीदवारों को मुख्यालय ने पास घोषित किया है।
कंपनी की ओर से बताया गया है कि सामान्य वर्ग का कटअफ मार्क 20 गया है। कुल पूर्णांक में 20 अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार माइनिंग सरदार भर्ती की परीक्षा पास हुए है। एसटी एससी वर्ग में उम्मीदवारों का कटअफ 17 अंक गया है। सबसे अधिक सोहागपुर, जोहिला और विश्रामपुर और चिरमिरी एरिया के उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। कोरबा से एक और कुसमुंडा एरिया में दो कर्मचारियों ने माइनिंग सरदार की भर्ती परीक्षा पास की है।
Published on:
10 Mar 2019 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
