कोरबा

बाबा ने मनुष्य जाति में बराबरी और समानता का दिया संदेश : रामाकृष्णा

- एसईसीएल कोरबा सुभाष ब्लाक कालोनी स्थित सतनाम भवन में गुरु घासीदास बाबा की 262 जयंती गुरु पर्व मनाया

less than 1 minute read
Dec 31, 2018
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि व लोगों की भीड़।

कोरबा. एसईसीएल कोरबा सुभाष ब्लाक कालोनी स्थित सतनाम भवन में गुरु घासीदास बाबा की 262 जयंती गुरु पर्व मनाया गया।
समारोह में मुख्य अथिति के रूप में के रामाकृष्णा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बाबा गिरौदपुरी में अवतरित होकर कठिन तपस्या कर संसार की वास्तविकता रूपी सत्यता का ज्ञान प्राप्त किये और सभी मनुष्य जाति में बराबरी और समानता का सन्देश दिए। उन्होंने प्राणी मात्र में दया, प्रेम, सहयोग और समानता का भाव प्रगट किये जो छत्तीसगढ़ के लिए महान गौरव की बात है। विशिष्ट अतिथि बीपी भारद्वाज, जिला परियोजना अधिकारी ने सामाजिक एकता और समाज को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने और उच्च शिक्षित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा यदि हम शिक्षित होते हैं तब हम विज्ञान, अंधविश्वास, आर्थिक, सामाजिक, राजनितिक विकास और इतिहास को समझ सकते हैं। जीएस जागृति ने कहा की बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने बाबा गुरुघासी दास के सन्देश मनखे-मनखे एक समान से प्रभावित हुए थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष एसके बंजारा, मुख्य अभियन्ता प्रशिक्षण छगराविउ कं. मर्या कोरबा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में उमड़ी भीड़
कार्यक्रम में यूआर महिलांगे, केआर डहरिया, सुशील गर्ग पार्षद, शैलेन्द्र सिंह, एसके गायकवाड़, एडी जांगड़े, केपी अनन्त, जगत खूंटे, आरडी भारद्वाज, गणेश बमबोले उपस्थित थे। जयंती समारोह के संयोजक आरपी खांडे एवं संचालक बीआर सुमन रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। गणेश राम धीरहि, सेवक राम खूंटे, रविदास कोषले सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।

Published on:
31 Dec 2018 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर