9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Balco Plant Blast: बालको प्लांट में बड़ा विस्फोट! हादसे में 3 श्रमिक झुलसे, मची अफरा-तफरी…

Balco Plant Blast: बालको संयंत्र के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में अचानक ब्लास्ट के बाद लगी आग में कई श्रमिकों के झुलसने की सूचना मिली है। पुलिस ने एक घायल की पुष्टि की है।

less than 1 minute read
Google source verification
बालको प्लांट में बड़ा विस्फोट (photo source- Patrika)

बालको प्लांट में बड़ा विस्फोट (photo source- Patrika)

Balco Plant Blast: सोमवार शाम को BALCO प्लांट के ग्रीन एनोड प्लांट (GAP) में अचानक धमाका हुआ और उसके बाद आग लग गई। इस घटना से कई कर्मचारी प्रभावित हुए। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, तीन मज़दूर जल गए, लेकिन पुलिस ने सिर्फ़ एक मज़दूर के घायल होने की पुष्टि की है।

Balco Plant Blast: घायल श्रमिकों का इलाज जारी

यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई, जिससे प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायल मजदूरों को तुरंत बाल्को के डिपार्टमेंटल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों में बिहार के रहने वाले रवि शंकर यादव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

संयंत्र प्रबंधन और पुलिस द्वारा जांच जारी

Balco Plant Blast: अभी तक इस बारे में कोई साफ़ जानकारी नहीं मिली है कि धमाका कैसे हुआ और इसका कारण क्या था। प्लांट मैनेजमेंट और पुलिस जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा कि असल में कितने कर्मचारी घायल हुए और दुर्घटना का असली कारण क्या था।