
चालक को लगी झपकी, हाईवे से नीचे गड्ढे में गिरी मेटाडोर
कोरबा. अंबिकापुर से घरेलू सामान लेकर भिलाई जा रही मेटाडोर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १११ पर बांगो थाना क्षेत्र में बुका मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक केबिन में फंस गया। क्रेन की मदद से घायल को बाहर निकाला गया। उसे पोड़ी उपरोड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अंबिकापुर से मेटाडोर सीजी 04, 7944 में एक व्यक्ति का घरेलू सामान लेकर चालक इसराइल हुैसन भिलाई जा रहा था। मंगलवार की रात लगभग तीन बजे बुका मोड़ के पास चालक गाड़ी को संभाल नहीं सका।
गाड़ी हाइवे के नीचे उतरकर गड्ढ़े में फंस गई। चालक केबिन में दब गया। गाड़ी में मौजूद परिचालक ने हादसे से बांगो थाना को अवगत कराया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को केबिन से बाहर निकाला। उसे पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है। चालक के पैर की हड्डी टूट गई है। घटना का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को बाहर निकाल लिया है। चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।
Chhattisgarh Accident से जुड़ी खबरें यहां पढ़िए
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
17 Jul 2019 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
