
महापौर ने की कामकाज की समीक्षा, कार्यों में गति लाने के अधिकारियों को दिए निर्देश
कोरबा. महापौर रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई, वहीं महापौर रेणु अग्रवाल ने निगम के कामकाज की समीक्षा की।
निगमके मुख्य प्रशासनिक भवन में महापौर रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान वार्ड क्रमांक 01 रामसागरपारा में 01 करोड़ 49 लाख 80 हजार रूपये के डामरीकरण कार्य पार्ट-बी की पुनरीक्षित स्वीकृति एवं वार्ड क्रमांक 11 नई बस्ती में 01 करोड़ 34 लाख 11 हजार रूपये के डामरीकरण कार्य पार्ट-बी की पुनरीक्षित स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही निगम के अन्य विकास कार्यों को भी मेयर इन काउंसिल ने अपनी स्वीकृति दी।
बैठक के दौरान महापौर रेणु अग्रवाल ने निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों की कार्यप्रगति की समीक्षा की, उन्होंने नगर पालिक सेवाओं व जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में आवश्यक गति लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान विधायक मद, सांसद मद, महापौर मद, पार्षद मद, सरगुजा उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद, अधोसंरचना मद तथा निगम मद सहित अन्य मदों से जुड़े कार्यो की कार्यप्रगति की जोनवार समीक्षा की। महापौर ने दुर्गा पूजा पण्डालों में पूजा उत्सव के दौरान साफ -सफ ाई की व्यवस्था, आने जाने के मार्गो में सड़क रोशनी की व्यवस्था के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
बैठक में एमआईसी सदस्य दिनेश सोनी, सीताराम चौहान, देवीदयाल सोनी, मनकराम साहू, विनीत ए सुनीता राठौर, भुवनेश्वरी देवी, इंदिरा कौशिक, सुनील पटेल, रामगोपाल यादव, उपायुक्त बीपी त्रिवेदी, मुख्य लेखाधिकारी पीआर मिश्रा, कार्यपालन अभियंता आरके माहेश्वरी, भूषण उरांव, निगम सचिव पवन वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी वीके सारस्वत, सहायक अभियंता डीसी सोनकर, अखिलेश शुक्ला सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
01 Oct 2018 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
