26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपको भी चाहिए फ्री में सरकारी स्मार्ट फोन तो पढि़ए ये खबर, चार हजार से अधिक लोगों ने जमा किए फार्म

छत्तीसगढ़ शासन की संचार क्रांति योजना

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

May 28, 2018

छत्तीसगढ़ शासन की संचार क्रांति योजना

छत्तीसगढ़ शासन की संचार क्रांति योजना

कोरबा . छत्तीसगढ़ शासन की संचार क्रांति योजना के अंतर्गत नगर निगम कोरबा क्षेत्र में अब तक 4738 आवेदन फार्म भरकर हितग्राहियों से जमा कराए गए हैं।

वहीं कुल 13258 आवेदन फार्म हितग्राहियों को जारी किए जा चुके हैं। योजना के अंतर्गत निगम के सभी जोन कार्यालयों में 30 मई 2018 तक आवेदन फ ार्म जमा कराए जाएंगे।


योजना के तहत निगम द्वारा हितग्राहियों से आवेदन पत्र भरवाने तथा उन्हें आवेदन फार्म जारी किए जाने का कार्य अपने सभी जोन कार्यालयों में कराया जा रहा है। रविवार को भी जोन कार्यालयों में हितग्राहियों के आवेदन फार्म भरकर जमा कराए गए तथा हितग्राहियों केा आवेदन फार्म भी जारी किए गए। निगम के कोरबा, कोसाबाड़ी, टीपी नगर, बालको, दर्री एवं बांकीमोंगरा जोन में अभी तक कुल 4738 आवेदन फार्म भरकर हितग्राहियों से जमा कराए गए हैं, जबकि कुल 13258 आवेदन पत्र हितग्राहियों को जारी किए गए हैं।

Read more : Breaking : शराब के नशे में धुत ग्रामीण पहुंचा थाने और कहा कर दी है भाई की हत्या मुझे गिरफ्तार करो

रविवार को कोरबा जोन में 250 आवेदन फार्म भरकर जमा कराए गए जबकि 50 फार्म जारी किए गए। कोसाबाड़ी जोन में 294 आवेदन फार्म जमा किए गए, वहीं 208 फ ार्म हितग्राहियों को जारी किए गए। इसी प्रकार निगम के बालको जोन में रविवार को 329 आवेदन फार्म भरकर जमा कराए गए, जबकि 300 फार्म जारी किए गए, वहीं दर्री जोन में 480 आवेदन फ ार्म भरकर जमा हुए तथा 560 आवेदन फ ार्म हितग्राहियों को जारी किए गए।

इसी प्रकार बांकीमोगरा जोन में रविवार को एक आवेदन फार्म भरकर जमा किया गया, जबकि 187 आवेदन फार्म हितग्राहियों को जारी किए गए। इस प्रकार रविवार को योजना के अंतर्गत 1354 आवेदन फार्म भरकर जमा कराए गए तथा 1305 आवेदन फार्म जारी किए गए।


निगम में इस योजना के नोडल अधिकारी व अधीक्षण अभियंता भागीरथ वर्मा ने बताया कि संचार क्रांति योजना के तहत हितग्राहियों से आवेदन फार्म 30 मई तक संबंधित जोन में जमा कराए जाएंगे। हितग्राहीजरूरी दस्तावेजों के साथ जोन कार्यालयों में आवेदन फार्म जमा कराएं।