18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहल्ले मेें बना दिए 500 से ज्यादा मंच और भवन, संचालन के लिए नहीं मिल रहे प्राइवेट एजेंसी

कोरबा. हर वार्ड और मोहल्ले में थोक में नगर निगम ने सामुदायिक भवन और मंच तो बना दिया गया, लेकिन अब इसके संचालन और मेंटनेंस में हर साल लाखों का खर्च आ रहा है। स्थिति ये है कि नगर निगम अब इन भवनों को नहीं चला पा रहा है। इसलिए बड़े भवनों से लेकर छोटे मंच तक को निगम प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन कोई तैयार नहीं है।

2 min read
Google source verification
पहली किश्त जमा नहीं करने पर आवंटन होगा निरस्त

पहली किश्त जमा नहीं करने पर आवंटन होगा निरस्त

शहर में पिछले 20 साल में सबसे अधिक निगम का बजट खर्च हुआ है तो सामुदायिक भवन और मंच के निर्माण में। स्थिति ये है कि किसी वार्ड में 8 सामुदायिक भवन है तो कहीं 10 । मंच तो हर मोहल्ले में बना दिया गया है। इन भवनों के निर्माण में खर्च तो हो रहा है साथ ही इसके मरम्मत में लाखों फूंकना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या ये है कि इन भवनों का उपयोग साल में तीन से चार बार ही होता है। कई जगह तो भवनें खंडहर होने लगी हैं। पार्षद निधि, निगम मद से इसपर हर साल खर्च हो रहा है। लगातार बढ़ते बजट को देखते हुए निगम ने निर्णय लिया है कि अब इन भवनों का संचालन खुद ना कर प्राइवेट एजेंसी से कराया जाएगा। जो कि आयोजन के ऐवज में किराया लेगी। इसी से भवन के मेंटनेंस का खर्च उठाया जाएगा, लेकिन अब तक निगम की किसी तरह की तैयारी नहीं दिख रही है, क्योंकि कोई एजेंसी तैयार नहीं है।


तीन प्रकार के भवन, तीनों के लिए नई तैयारी
01. गीतांजलि भवन और स्टेडियम स्थित राजीव गांधी आडिटोरिएम के मेंटनेंस में सबसे अधिक खर्च निगम को उठाना पड़ रहा है। एसी, पानी, बैठक व्यवस्था, लाइट, चौकीदार रखने में खर्च हो रहा है। अब इसे किसी निजी फर्म को अनुबंध कर दिया जाएगा। जो कि हर आयोजन का एक निश्चित शुल्क वसूली करेगा।
02. निगम के बड़े व मध्यम सांस्कृतिक व सामुदायिक भवन जैसे भंडारा भवन, दशहरा मैदान भवन, इतवारी भवन, वीरसावरकार भवन को एकमुश्त प्रीमियम व मासिक किराया आधार पर ५ वर्ष के अनुबंध पर दिया जाएगा। शहर में ऐसे ४० भवन हैं।
03.गली-मोहल्लों में निर्मित छोटे सामुदायिक भवन व मंच का किराया तय कर वार्ड स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी। समिति इसका संचालन करेगी। समिति मेें जोनल कमिश्नर, वार्ड पार्षद, जोन उप प्रभारी होंगे।


कई समाज के लिए निगम ने भवन बनाया, खंडहर हो चुके
निगम ने अलग-अलग मद से कई समाज के लए भवन का निर्माण कराया है। कई जगह अवैध कब्जा कर उसका उपयोग किया जा रहा है तो वहीं अधिकांश भवन खंडहर होने की स्थिति में है। एक बार भवन बनाने के बाद उसकी उपयोगिता नहीं देखी जा रही है। इसमें निगम का बड़ा बजट खर्च हो रहा है।


अपनी निधि खर्च सबसे अधिक इन्हीं भवनों में करते हैं पार्षद
पार्षदों के लिए सामुदायिक भवन व मंच हर साल के लिए राशि खर्च करने का एक माध्यम बन जाता है। हर साल भवन के रंगरोगन, टाइल्स बदलने, खिड़की दरवाजे,बिजली के काम करवाने के लिए अपनी निधि फूंकते हैँ। जबकि उसकी जरुरत नहीं होती है।