27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ED छापे के बाद नगर निगम आयुक्त हुए फरार, मोबाइल नंबर भी बंद, पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग

CG Korba News : ईडी की दबिश के बाद से निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय गायब हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ED छापे के बाद नगर निगम आयुक्त हुए फरार, मोबाइल नंबर भी बंद, पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग

ED छापे के बाद नगर निगम आयुक्त हुए फरार, मोबाइल नंबर भी बंद, पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग

CG Korba News : ईडी की दबिश के बाद से निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय गायब हैं। विपक्षी पार्षदों ने गुरुवार को सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपकर आयुक्त को खोजकर लाने की मांग की। भाजपाई पार्षदों का कहना था कि एक सप्ताह से आयुक्त पांडेय की कोई खोजखबर नहीं है। सामान्यत: छुट्टी में जाने से पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिले के कलेक्टर को सूचना और अन्य अधिकारियों को चार्ज देने के बाद ही जाते हैं।

यह भी पढ़े : CG Politics : कांग्रेस में हुआ बड़ा बदलाव, जिला प्रभारियों का हुआ फेरबदल, इन बड़े मंत्रियों को मिली नई जिम्मेदारियां

CG Korba News : बता दें कि ईडी ने पिछले शुक्रवार को आयुक्त प्रभाकर पांडेय के बंगले में दबिश दी थी। ईडी की टीम सुबह से रात 11 बजे तक बंगले में थी, लेकिन आयुक्त पांडेय बंगले में नहीं लौटे थे। बताया जा रहा है कि उनको पहले से ईडी की दबिश की सूचना मिल गई थी। (ed raid news) ईडी की दबिश के बाद से आयुक्त का मोबाइल नंबर बंद है। निगम में भी किसी तरह की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े : CG Vyapam : युवाओं के लिए खुशखबरी...महिला एवं बाल विकास में सीधी भर्ती के लिए आयुसीमा हुई समाप्त, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

CG Korba News : भाजपाई पार्षदों का कहना है कि आयुक्त के गायब रहने से निगम के कामकाज पर असर पड़ने लगा है। हर महीने के आखिरी सप्ताह में ठेकेदारों के भुगतान और कर्मियों के वेतन के लिए चेक जारी होता है। (cg ed raid news) डीडीए अधिकार आयुक्त के पास ही है। चेक पर हस्ताक्षर नहीं होने से भुगतान रुक गया है। पार्षदों ने पुलिस से आयुक्त को खोजगर लाने की मांग की है।