
ED छापे के बाद नगर निगम आयुक्त हुए फरार, मोबाइल नंबर भी बंद, पुलिस को अब तक नहीं मिला सुराग
CG Korba News : ईडी की दबिश के बाद से निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय गायब हैं। विपक्षी पार्षदों ने गुरुवार को सिविल लाइन थाने में ज्ञापन सौंपकर आयुक्त को खोजकर लाने की मांग की। भाजपाई पार्षदों का कहना था कि एक सप्ताह से आयुक्त पांडेय की कोई खोजखबर नहीं है। सामान्यत: छुट्टी में जाने से पहले राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जिले के कलेक्टर को सूचना और अन्य अधिकारियों को चार्ज देने के बाद ही जाते हैं।
CG Korba News : बता दें कि ईडी ने पिछले शुक्रवार को आयुक्त प्रभाकर पांडेय के बंगले में दबिश दी थी। ईडी की टीम सुबह से रात 11 बजे तक बंगले में थी, लेकिन आयुक्त पांडेय बंगले में नहीं लौटे थे। बताया जा रहा है कि उनको पहले से ईडी की दबिश की सूचना मिल गई थी। (ed raid news) ईडी की दबिश के बाद से आयुक्त का मोबाइल नंबर बंद है। निगम में भी किसी तरह की सूचना नहीं है।
CG Korba News : भाजपाई पार्षदों का कहना है कि आयुक्त के गायब रहने से निगम के कामकाज पर असर पड़ने लगा है। हर महीने के आखिरी सप्ताह में ठेकेदारों के भुगतान और कर्मियों के वेतन के लिए चेक जारी होता है। (cg ed raid news) डीडीए अधिकार आयुक्त के पास ही है। चेक पर हस्ताक्षर नहीं होने से भुगतान रुक गया है। पार्षदों ने पुलिस से आयुक्त को खोजगर लाने की मांग की है।
Published on:
28 Jul 2023 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
