19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Photo Gallery:- नौ दिनों तक आस्था के साथ धूमधाम से दुर्गोत्सव मनाया

- नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।

2 min read
Google source verification

कोरबा

image

Shiv Singh

Oct 22, 2018

नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।

दुर्गा विर्सजन के लिए शनिवार को पम्प हाउस के पास स्थित नहर गये थे। यहां विसर्जन के दौरान एक युवक पानी में बहने लगा। वो कुद दूर तक बह भी गया और डूबने लगा, इसी दौरान नहर में फेंके गए नारियल को निकालने के लिए क्षेत्र के कुछ किशोर पानी में उतरे हुए थे। इस दौरान युवक को बहता देखकर एक किशोर ने उसे पकड़ा और बाहर की ओर खींचने लगा। किशोर द्वारा किये गए उक्त साहस भरे कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की।

नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।

नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।

नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।

दुर्गा विर्सजन के लिए शनिवार को पम्प हाउस के पास स्थित नहर गये थे। यहां विसर्जन के दौरान एक युवक पानी में बहने लगा। वो कुद दूर तक बह भी गया और डूबने लगा, इसी दौरान नहर में फेंके गए नारियल को निकालने के लिए क्षेत्र के कुछ किशोर पानी में उतरे हुए थे। इस दौरान युवक को बहता देखकर एक किशोर ने उसे पकड़ा और बाहर की ओर खींचने लगा। किशोर द्वारा किये गए उक्त साहस भरे कार्य की लोगों ने खूब प्रशंसा की।

नवमी तिथि को हवन कन्या भोज के साथ नवरात्र का समापन हुआ।