12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विद्युत उत्पादन के साथ 40 गांव का ध्यान रख रहा है एनटीपीसी

एनटीपीसी कोरबा विद्युत उत्पादन के साथ आसपास के 40 गांव में सीएसआर के तहत विकास कार्य कर रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Apr 25, 2015

ntpc taking care of 40 villages

NTPC korba

कोरबा.
एनटीपीसी कोरबा के समूह महाप्रबंधक प्रकाश तिवारी ने कहा कि
एनटीपी
सी कोरबा विद्युत उत्पादन के साथ परियोजना आसपास के 40 गांव में सीएसआर के तहत विकास कार्य कर रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में बिजली का उत्पादन लक्ष्य 20500 मिलियन यूनिट मिला है। इसे प्राप्त करने के लिए अधिकारी, कर्मचारी अभी से जुट गए हैं। पिछले लक्ष्य को भी परियोजना ने प्राप्त कर लिया है।


समूह महाप्रबंधक तिवारी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बदलते परिदृश्य के साथ एनटीपीसी
विद्युत उत्पादन
की सोच से आगे निकलते हुए परियोजना के आसपास के क्षेत्र को अधिक समृद्धशाली बनाने का काम कर रही है, ताकि परियोजना का विद्युत उत्पादन सही मायने में अपने अर्थ को सार्थक साबित कर सके। एमजीआर क्षेत्र से लगी श्रम नगर बस्ती के लोगों को प्रगतिनगर में आधारभूत सुविधाएं तैयार कर भूखंड आबंटित किए गए हैं। चार सौ परिवार पिछड़ी जीवन शैली से बाहर निकलकर स्वस्थ जीवन शैली के साथ जीने में सक्षम हो गए हैं। इन परिवारों को स्थान बदलने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना एक बड़ी चुनौती थी।


उत्कर्ष
छात्रवृत्ति
के तहत इंजीनियरिंग के आठ छात्रों को दूसरे शैक्षणिक सत्र के लिए प्रत्येक छात्र को 36 हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। जिले के वनांचल क्षेत्र में स्थित केंदई, खिरटी, मोरगा सहित पांच गांव को रोशन किया गया है। यही नहीं औद्योगिक भागीदारी के नाते इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपए प्रदान किए गए हैं। ट्रामा सेंटर के लिए एक करोड़ रुपए सहयोग राशि दी गई है।


हसदेव बरॉज के निकट अतिरिक्त पुल निर्माण के लिए एक करोड़ 13 लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। रिंग रोड के निर्माण में अपनी सहभागिता देते हुए एक करोड़ रुपए का योगदान दिया गया है। सीएसआर के तहत धनरास एवं छुरीखुर्द में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 437.37 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। चोरभट्टी में नवीन आईटीआई की स्थापना एनटीपीसी ने की है। इस कार्य में 10 करोड़ रुपए का व्यय अनुमानित है।

ये भी पढ़ें

image