
लॉकडाउन के बीच कैंप से कर्मचारियों को ड्रिलिंग के लिए ले गए अफसर, विरोध में महिलाओं ने गेट पर जड़ा ताला
कोरबा. सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) के अधीन कोरबा कैंप में रहने वाले कर्मचारियों से लॉकडाउन के बीच ड्रिलिंग कराने का मामला सामने आया है। घटना से नाराज कैंप की महिलाओं ने गेट को बंद कर दिया। ड्रिलिंग के लिए बाहर गए कर्मचारियों को अंदर आने से रोक दिया। बाद में पुलिस की उपस्थिति में कर्मचारियों को कैंप के भीतर भेजा गया।
सीएमपीडीआई के कोरबा कैंप में रहकर कर्मचारी अलग-अलग साइडों पर ड्रिलिंग करने जाते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से सीएमपीडीआई के सभी साइड पर ड्रिलिंग के काम बंद हैं। इस बीच कोरबा कैंप के प्रभारी सुधाकर साहू ने कैंप में रहने वाले कर्मचारियों पर काम करने के लिए दबाव बनाया।
शनिवार को चार कर्मचारियों को कैंप से निकालकर ड्रिलिंग के लिए कोरबा से लगभग 20 किलोमीटर दूर पतरा पाली की साइड पर ले गए। कर्मचारियों का कहना है कि लॉकडाउन से सीएमपीडीआई मुख्यालय ने ड्रिलिंग करने पर रोक लगाई है। इसके लिए पत्र भी जारी किया गया है। कोरबा जिला कोरोना के रेड जोन में शामिल है। यहां भी लॉकडाउन पर अमल किया जा रहा है। बावजूद इसके अफसर कोरबा कैंप मे काम चालू करने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
चार कर्मचारियों को कैंप से निकालकर काम पर ले गए। इसकी सूचना मिलने पर कैंप में रहने वाली महिलाएं आक्रोशित हो गईं। उन्होंने कैंप के गेट को बंद कर दिया। उनका कहना था कि लॉकडाउन के कारण किसी को अंदर से बाहर व बाहर से अंदर आने नहीं दिया जा रहा है। जो कर्मचारी काम पर गए हैं, उन्हें कैंप में घुसने नहीं दिया जाएगा। कैंप की गेट पर महिलाओं का विरोध देखकर प्रबंधन की ओर से पुलिस बुलाई गई। पुलिस की हस्तक्षेप से बाहर गए चारों कर्मचारियों को कैंप के भीतर किया गया।
अफसर के खिलाफ चौकी में शिकायत
इधर, नेशनल कोल ऑर्गेनाजेशन इंप्लाइज एसोसिएशन ने कैंप के अफसर के खिलाफ मानिकपुर चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें लॉकडाउन में काम कराने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि सीएमपीडीआई के कुसमुंडा, रायगढ़, विश्रामपुर दफ्तर में काम बंद है। फिर कोरोना से प्रभावित कोरबा जिले में बिना अनुमति काम करने क्यों दबाव बनाया जा रहा है।
-कोरबा कैंप में रहने वाले कुछ कर्मचारियों से लॉकडाउन में काम कराने के लिए दबाव डालने की शिकायत मिली है। इसकी जांच चल रही है। राहुल देव शर्मा, सीएसपी, शर्मा
- लॉकडाउन में ड्रिलिंग करने पर रोक लगी है। फिर भी कोरबा कैंप से चार मजदूरों को निकालकर ड्रिलिंग के ले जाया गया। इसकी शिकायत वरिष्ट अफसरों से की गई है। वीएम मनोहर, श्रमिक नेता सीटू
Published on:
26 Apr 2020 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
