
प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली मेरिट सूची जारी होगी कल
कोरबा. कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए पहली मेरिट सूची 21 जून को जारी होगी। तो वहीं पीजी कोर्स व पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के लिए भी बीयू का पोर्टल खुल गया है। पीजी संकाय में एडमिशन फॉर्म ऑनलाईन जमा करने के लिए 30 जून अंतिम तिथि है।
जिन संकायों के अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी नहीं हुए हैं। ऐसे छात्रों के लिए परिणाम जारी होने की तिथि से लेकर 15 दिनों के लिए पोर्टल खुला रहेगा।
बीयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रथम चरण में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब पीजी संकायों के लिए भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वर्ष पीजी संकायों में भी प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन भरना होगा। कुछ कॉलेजों में इक्का-दुक्का छात्रों ने आवेदन जमा भी किए हैं। हालांकि पीजी में आवेदन भरने की रफ्तार अभी बेहद धीमी है। बीयू द्वारा जैसे-जैसे अंतिम वर्ष के परिणाम जारी होते जाएंगे ठीक इसी अनुपात में ऑनलाईन आवेदनों की संख्या में भी बढोतरी होगी।
पीजी के छात्र पांच कॉलेजों का भर सकते हैं विकल्प
पीजी संकायों में एडमिशन लेने वाले छात्र ऑनलाईन आवेदन में पांच कॉलेजों का विकल्प भर सकते हैं। जो छात्र ऑनलाई आवेदन भरने में असमर्थ हैं, वह ऑफलाईन आवेदन संबंधित कॉलेज में ही जमा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें निर्धारित प्रारूप बीयू की वेबसाईट पर ही उपलब्ध कराया गया है।
प्राइवेट कम्प्यूटर कॉलेजों से छात्रों का मोहभंग
इस सत्र में छात्रों ने केसीसी और एमसीएमआईटी जैसे प्राइवेट कम्प्यूटर कॉलेजों को खारिज कर दिया है। केसीसी व एमसीएमआईटी के बीसीए प्रथम वर्ष में क्रमश: कुल सीटें 70 व 50 हैं। जबकि इनमें प्रवेश के लिए महज 32 और 13 ऑनलाईन आवेदन ही प्राप्त हुए हैं।
जबकि अनुदान प्राप्त केएन कॉलेज में बीसीए की 30 सीटों के लिए 43 छात्रों ने ही आवेदन किया है। बीबीए संकाय का हाल भी मिलाता-जुलता हुआ ही है। बीबीए प्रथम वर्ष के लिए केसीसी और एमसीएमआईटी को प्रवेश के लिए 30 और 50 सीटों की तुलना में सिर्फ 5 और 8 आवेदन मिले हैं। जबकि केएन में 20 सीटों के लिए 19 आवेदन किए गए हैं।
Published on:
20 Jun 2018 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरबा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
